Punjab Weather Update : भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में पंजाब

0
102
Punjab Weather Update : भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में पंजाब
Punjab Weather Update : भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में पंजाब

विशेषज्ञों की अपील घर से संभल कर निकलें

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : समूचा पंजाब आजकल भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं। शाम होते ही कोहरा कहरा जाता है और यह अगले दिन दोपहर तक छाया रहता है। दिन में दो से तीन घंटे की राहत के बाद यह फिर से छा जाता है। इसी बीच ठंड और कोहरे से बचने की अपील करते हुए विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि यदि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और वह भी बहुत सुचेत होकर।

मौसम विभाग ने यह दी चेतावनी

मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार के लिए पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक बारिश के कारण तापमान चार डिग्री तक गिरने की संभावना है। शुक्रवार को पंजाब का पारा सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। सबसे अधिक 21.2 डिग्री का पारा पठानकोट का दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का तापमान 16.4 डिग्री, लुधियाना का 16.6 डिग्री, पटियाला का 17.4, बठिंडा का 16.4 डिग्री, बरनाला का 16.2 डिग्री, फाजिल्का का 19.0, मोगा का 16.8 डिग्री, संगरूर का 14.6, फिरोजपुर का 15.8 डिग्री, जालंधर का 16.1 डिग्री दर्ज किया गया।

किसान महापंचायत में जाती बस पलटी, तीन की मौत

शनिवार के सुबह बरनाला में हुए सड़क हादसे में तीन किसान महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 41 से ज्यादा किसान घायल हो गए हैं। उनमें से 6 की स्थिति गंभीर है, जिन्हें बठिंडा, लुधियाना पटियाला के अस्पतालों में रेफर किया गया है। शेष का इलाज उपचार बरनाला सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। किसानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए मरण व्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के गांव डल्लेवाल से किसान एक वाहन पर सवार होकर खनौरी बॉर्डर पर हो रही किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे। बेकाबू होकर वहां टकरा गया, जिससे काफी किसान गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में गिर रहा तापमान, आगे दो दिन बारिश का अनुमान

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसान नेता डल्लेवाल की जान देश के लिए कीमती : सीएम