3 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, आने वाले दिनों में बढ़ेगा सर्दी का सितम
Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी और वहां से होकर आ रही ठंडी हवाओं के चलते पंजाब सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। पंजाब के कुछ हिस्सों में तापमान काफी ज्यादा कम दर्ज किया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। आने वाले दिनों में कोहरा ज्यादा घना होगा और तापमान में गिरावट आएगी। जिससे लोगों को सर्दी से जूझना पड़ेगा। बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में सबसे कम तापमान संगरूर का दर्ज किया गया। यहां पर तापमान तीन डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया।
शनिवार को प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कुछ जगहों पर तापमान और गिर सकता है। दस जनवरी को मौसम साफ रहेगा। 11 को हल्की वर्षा होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को अमृतसर में भी न्यूनतम तापमान 3.5 व शहीद भगत सिंह नगर में 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा। घनी धुंध से दृश्यता भी शून्य रही, जिससे रेल व सड़क यातायात प्रभावित रहा।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
कोहरे और धुंध को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि वे धुंध में वाहन चलाते समय स्पीड का ध्यान रखें। वाहन की आगे और पीछे की लाइट जलाकर रखें और रिफ्लेक्टर का प्रयोग करें। इसके साथ ही बड़े वाहन व ट्रॉली को सड़क किनारे खड़ा न करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना की संभावना को टाला जा सके।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक
ये भी पढ़ें : Punjab News : एचएमपीवी वायरस से घबराने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री