हाईकोर्ट ने बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या को माना राक्षसी कृत्य
(आज समाज) चंडीगढ़: पंबाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने दोषी को फांसी देने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को जल्लाद नियुक्त करने के निर्देश भी दिए। फैसले में कोर्ट ने कहा कि मामला एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या से जुड़ा है। यह दोषी के अमानवीय और राक्षसी आचरण का उदाहरण है। दोषी ने अपनी यौन वासना और असामान्य यौन इच्छा को संतुष्ट करने के लिए एक बच्ची की जान ले ली, इसलिए अपील के लिए तय अवधि पूरी होने के बाद फांसी के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए।
बच्ची को चीज दिलाने के बहाने साथ ले गया था दोषी
सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि गुरुग्राम स्थित बच्ची के परिवार के पड़ोस में रहने वाले सुनील ने बच्ची को 10 रुपये देने चाहे और उसके गालों को छुआ। जब उसने पैसे लेने से मना कर दिया तो वह उसे खाने की चीज दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। इसके बाद से बच्ची गायब हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और 19 नवंबर को सुनील को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ट्रायल कोर्ट ने 21 फरवरी 2024 को सुनील को दोषी मानते हुए मृत्युदंड की सजा सुनाई और इस पर मोहर के लिए हाईकोर्ट में रेफरेंस भेजा था।
दोषी की अपील को हाईकोर्ट ने किया खारिज
दूसरी ओर, जिला अदालत के आदेश के खिलाफ सुनील ने अपील दाखिल की थी। अपील में उसने मर्डर रेफरेंस को मंजूरी न देने का आग्रह किया था। इसके पीछे तर्क दिया कि यह दुर्लभतम मामला नहीं है। अभी उसकी उम्र केवल 23 साल है और ऐसे में उस पर रहम किया जाए। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ट्रायल कोर्ट के फैसले को सही पाया और सुनील की अपील को खारिज कर दिया।
लावारिस हालत में मिली थी बच्ची की लाश
पुलिस एफआईआर के अनुसार, 12 नवंबर 2018 को बच्ची की लाश लावारिस हालत में मिली थी। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे औैर शव लहूलुहान था। बच्ची के चेहरे को प्लास्टिक बैग (लिफाफा) से ढका गया था ताकि उसकी पहचान न हो। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के परिजनों को ढूंढकर पिता का बयान दर्ज किया। बच्ची का परिवार मूलरूप से बंगाल का रहने वाला है और गुरुग्राम में दिहाड़ी-मजदूरी करके घर चलाता है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाने पर बिजली निगम का एसई सस्पेंड
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आधार नंबर से लिंक होंगे बिजली उपभोक्ताओं के बिल