Punjab Govt On Amritpal: पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में कहा, अमृतपाल की गिरफ्तारी के करीब पुलिस

0
199
Punjab Govt On Amritpal

आज समाज डिजिटल, (Punjab Govt On Amritpal): खालिस्तानी समर्थक और वारिश पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की कभी गिरफ्तारी हो सकती है। पंजाब सरकार ने आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में यह अहम जानकारी। कहा कि पुलिस वारिश पंजाब दे प्रमुख को गिरफ्तार करने के बहुत करीब है। अमृतपाल के वकील इमान सिंह खारा ने हाईकोर्ट में कहा कि अमृतपाल पुलिस की अवैध हिरासत में है, जबकि पंजाब सरकार के महाधिवक्ता विनोद घई ने कोर्ट को बताया कि अमृतपाल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।

  • फर्जी पासपोर्ट से नेपाल के रास्ते विदेश भागने की आशंका
  • भारत सरकार के अनुरोध पर नेपाल में एयरपोर्ट पर अलर्ट

हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों से मांगा

अदालत के बाहर याचिकाकर्ता वकील ने पत्रकारों से कहा कि सरकार के महाधिवक्ता विनोद घई ने अदालत को सूचित किया कि वे अमृतपाल को पकड़ने के करीब हैं। अदालत ने उन्हें हलफनामा दायर करने को कहा है। इसी के साथ याचिकाकर्ता वकील से भी हलफनामा दायर करने का आदेश देते हुआ कहा गया कि वह कथित हिरासत के सबूत पेश करें।

18 मार्च से की जा रही तलाश

बता दें कि अमृतपाल को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है और पंजाब पुलिस समेत एजेंसियां गत 18 मार्च से उसकी तलाश कर रही हैं, लेकिन वह अब तक हत्थे नहीं चढ़ा है। दरअसल, अमृतपाल के वकील इमान सिंह खारा ने हाईकोर्ट में हैबियस कॉपर्स दायर की हुई है और जस्टिस एनएस शेखावत की कोर्ट इसकी सुनवाई कर रही थी।

अमृतपाल भारत से नेपाल और नेपाल से किसी तीसरे देश भागने की फिराक में है। भारत सरकार के अनुरोध पर नेपाल सरकार ने अलर्ट जारी किया है। नेपाल में खासतौर पर अपने एयरपोर्ट पर स्थित दफ्तरों में अलर्ट जारी किया है। आशंका है कि अमृतपाल अपने पासपोर्ट या फर्जी पासपोर्ट के जरिए किसी तीसरे देश भागने की फिराक में है।

भारतीय दूतावास ने पत्र लिखकर की है रिक्वेस्ट

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा था, यदि अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए।” चिट्ठी में कहा गया कि अगर अमृतपाल भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके नेपाल से भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लें।

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Kidnapping Case Update: उमेश पाल अपहरण में अतीक सहित 3 को उम्रकैद, 1-1 लाख जुर्माना, अशरफ बरी