Punjab Breaking News : नशे की विरुद्ध पंजाब राज्यपाल की पदयात्रा आज से शुरू

0
128
Punjab Breaking News : नशे की विरुद्ध पंजाब राज्यपाल की पदयात्रा आज से शुरू
Punjab Breaking News : नशे की विरुद्ध पंजाब राज्यपाल की पदयात्रा आज से शुरू

आठ अप्रैल तक चलेगी पदयात्रा, नशे के खिलाफ संघर्ष में सरकार का साथ देने की अपील

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने पंजाब से नशे को जड़ से मिटाने के लिए संकल्प लिया हुआ है। इसी के चलते एक मार्च से पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। सरकार के इस अभियान में आज राज्यपाल भी शामिल होंगे। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज से पांच दिवसीय पदयात्रा निकालकर प्रदेश के लोगों को नशे से दूर रहने और नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार के अभियान में शामिल होने की अपील करेंगे।

इस तरह रहेगा राज्यपाल की यात्रा का कार्यक्रम

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए 3 अप्रैल से 8 अप्रैल तक पदयात्रा निकालेंगे। यह यात्रा डेरा बाबा नानक से शुरू होकर अमृतसर में जलियांवाला बाग पर संपन्न होगी। इस दौरान कई स्थानों पर नशे के खिलाफ जनसभाएं की जाएंगी। इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे। पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य नशे के खिलाफ लोगों में जागरुकता बढ़ाना, युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना और समाज को इस संकट से बचाने के लिए एकजुट करना है। सभी को इसमें सहयोग देना चाहिए। राज्यपाल की यात्रा गुरदासपुर और अमृतसर जिलों से होकर गुजरेगी। यह क्षेत्र नशे से सर्वाधिक प्रभावित है।

नशा तस्करों के खिलाफ कोई नरमी नहीं

वहीं दूसरी तरफ डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि हम नशा तस्करों, विक्रेताओं के खिलाफ जारी कार्रवाई को और तेज करेंगे। पंजाब पुलिस अब राज्य में नशीले पदार्थों के गोरखधंधे में संलिप्त बड़ी मछलियों का पता लगाने और उनकी पहचान करने के लिए सभी गिरफ्तार नशा तस्करों व विक्रेताओं से सख्ती से पूछताछ कर रही है। हम नशा तस्करों के खिलाफ कोई नर्मी नही बरतेंगे।

नशा प्रदेश के लिए कई दशकों से बड़ा मुद्दा

पंजाब में नश कई सालों से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है। लेकिन अब पंजाब की आप सरकार की ओर से नशे की कमर तोड़ने के लिए ठोस कार्रवाई की जा रही है। जिसमें बुलडोजर एक्शन काफी अहम माना जा रहा है। लेकिन अब पंजाब सरकार की ओर से नशा तस्करों के साथ इसकी बड़ी मछलियों पर एक्शन लेने को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है। पुलिस की पैनी नजर नशा बेचने वाले बड़े तस्करों पर बनी हुई है। यह साफ माना जा रहा है कि अब बारी बड़ी मछलियों की है। ऐसे तस्करों की लिस्ट तैयार की जा रही है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अब बड़ी मछलियों की बारी है। यानि अभियान के अगले चरण में पुलिस बड़े नशा तस्करों और माफिया के खिलाफ भी कड़ा एक्शन करने जा रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : मजीठिया की सुरक्षा घटाए जाने पर गरमाई राजनीति