Punjab News:पंजाब के राज्यपाल ने तीन नए राज्य सूचना कमिश्नरों को पद की शपथ दिलाई

0
58

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश, चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने आज एडवोकेट डा. •ाूपिंदर सिंह बाठ, संदीप सिंह धालीवाल और वरिंदरजीत सिंह बिलिंग को सूचना अधिकार आयोग के नए राज्य सूचना कमिश्नर के तौर पर पंजाब राज •ावन, चंडीगढ़ में पद की शपथ दिलाई।

इस शपथ ग्रहण समारोह का संचालन पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, पंजाब विधानस•ाा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, पंजाब के मुख्य सूचना कमिश्नर इंदरपाल सिंह धन्ना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बता दे कि पंजाब के नव-नियुक्त राज्य सूचना कमिश्नरों की नियुक्ति को पंजाब सरकार द्वारा 12 अगस्त 2024 को औपचारिक तौर पर नोटिफाई किया गया था। इन नए राज्य सूचना कमिश्नरों की नियुक्ति से आयोग के कार्यों में और पारदर्शिता आएगी ।

  • TAGS
  • No tags found for this post.