Punjab News : विदेश जाने वाली लड़कियों का ध्यान रखेगी पंजाब सरकार

0
237
Punjab News : विदेश जाने वाली लड़कियों का ध्यान रखेगी पंजाब सरकार
Punjab News : विदेश जाने वाली लड़कियों का ध्यान रखेगी पंजाब सरकार

पंजाब की बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार नई योजना पर काम शुरू

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब से विदेशों में जाकर काम करने वाली बेटियों को अब घबराने की जरूरत नहीं है। अब पंजाब सरकार उनका ध्यान रखेगी। पंजाब सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है जिसमें पंजाब से जाकर विदेशों में बसने वाली बेटियों और बहनों को लेकर पंजाब सरकार उनका पूरा ख्याल रखेगी। स्टडी वीजा, वर्क परमिट या विदेश में ही बस चुकी पंजाब की बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार नई योजना पर काम कर रही है। इसके तहत अब परदेस रह रही बेटियों से बात कर उनका पूरा डाटा अब पंजाब पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग के पास होगा। उनकी मदद के लिए हेल्प सेंटर बनाए जाएंगे।

समय-समय पर सरकार लेगी फीडबैक

सरकार की ओर से समय-समय पर उनके संपर्क कर हालचाल पूछा जाएगा और फीडबैक लिया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी मदद की जा सके। अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और पश्चिमी यूरोप में बड़ी संख्या में पंजाबी रहते हैं। बीते वर्ष पंजाब की 38 महिलाएं ओमान में फंस गई थीं, जोकि मानव तस्करी के रूट के जरिये यहां पहुंचाई गई थीं। इन महिलाओं को देश वापस लाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।

सरकार द्वारा पॉलिसी पर चल रहा है काम

अब सरकार द्वारा इस नई पालिसी पर काम चल रहा है, जोकि नए साल 2025 में लागू हो जाएगी। नई पालिसी के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्प सेंटर भी बनेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर अगर वह अपने परिवार की मदद नहीं ले सकतीं, तो इन हेल्प सेंटर से संपर्क कर मदद ले सकती हैं। सरकार के पास विदेश में रह रही महिलाओं का पूरा रिकार्ड होगा, ताकि किसी भी विपरीत स्थिति में उनकी मदद की जा सके।

सरकार द्वारा बनाया जाएगा कंट्रोल रूम भी

पुलिस की मदद से सरकार एक कंट्रोल रूम भी बनाएगी। इससे न केवल विदेश में रह रही महिलाओं की सुरक्षा की निगरानी रखी जाएगी, बल्कि जो बेटियां स्टडी वीजा, वर्क परमिट या स्पाउस वीजा पर विदेश जा रही हैं, सरकार उनका रिकार्ड रखकर भी नजर रख सकेगी। नई पालिसी के बाद पंजाब भर में जितने भी इमिग्रेशन आफिस हैं, उनसे संपर्क कर विदेश जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक इंटरनेशनल हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराया जाएगा, जोकि कंट्रोल रूम से लिंक होगा।

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : चंडीगढ़ में व्यक्ति ने अपनी महिला मित्र को चाकू से गोदा