Punjab News:पंजाब सरकार ब्यूटी एंड वैलनैस क्षेत्र में स्थापित करेगी सैंटर आफ एक्सीलैंस

0
168
पंजाब सरकार ब्यूटी एंड वैलनैस क्षेत्र में स्थापित करेगी सैंटर आफ एक्सीलैंस
पंजाब सरकार ब्यूटी एंड वैलनैस क्षेत्र में स्थापित करेगी सैंटर आफ एक्सीलैंस

चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब कौशल विकास मिशन ( पीएसडीएम) ने ब्यूटी एंड वैलनैस के क्षेत्र में सैंटर आफ एक्सीलैंस स्थापित करने का फैसला किया है। पीएसडीएम द्वारा एक साल में 300 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण और रोजगार देने के लिए हेयर रेजरज एलएलपी ( ट्रैस लौंज) के साथ समझौता सहीबद्ध किया गया है। पंजाब के रोजगार उत्पति, कौशल विकास एंव प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा की मौजूदगी में पीएसडीएम के मिशन डायरेक्टर अमृत सिंह और हेयर रेजरज एलएलपी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुनीष बजाज ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। अरोड़ा ने बताया कि हेयर रेजरज एलएलपी द्वारा उम्मीदवारों को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।

पीएसडीएम की संकल्प योजना के तहत सहीबद्ध किए इस समझौतो का उदेश्य असिस्टेंट हेयर ड्रेसर एंड स्टाईलिस्ट, प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट, असिस्टेंट नेल टैक्नीशियन, और नेल टैक्नीशियन सहित अलग- अलग कौशल विकास कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि पीएसडीएम इस समझौते को प्र•ाावशाली ढंग से लागू करने के लिए मार्गदर्शन, फडिंग और सहायता प्रदान करने के साथ-साथ संबंधी सांझीदारों के साथ तालमेल करेगा और उम्मीदवारों को लामबंद करने में सहायता करेगा।

तेजी के साथ बढ रहे इस सेवा क्षेत्र में युवाओं को कौशल बनाने संबंधी इस प्रयास के लिए दोनों पक्षों को बधाई देते हुए रोजगार उत्पति मंत्री ने कहा कि यह समझौता पंजाब के युवाओं को कौशल बना कर रोजगार प्रदान करने और राज्य के आर्थिक विकास में योगदान देने की तरफ एक अहम कदम है। उन्होंने राज्य के युवाओं को उद्ममी विकास की सं•ाावनाओं की आलोचना करने और स्वंय रोजगारदाता बनने की अपील की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार कौशल विकास के द्वारा युवाओं की रोजगार योग्यता बढ़ाने और उनको स्व- रोजगार के अवसरों सहित रोजगार के उचित मौके प्रदाने करने के लिए लगातार यत्नशील है। इस प्रशिक्षण के इलावा लोरियल द्वारा उम्मीदवारों को 4 दिनों ट्रेनिंग एंव सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। हेयर रेजरज एलएलपी के पास बहुत कौशल प्रशिक्षण केंद्र है और वह सेंटर आफ एक्सीलैंस के प्रबंधन के इलावा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण और रोजगार देगा।

  • TAGS
  • No tags found for this post.