विशेष रूप से बॉर्डर एरिया के लिए तैयार की गई योजना, गांव, स्कूल व कॉलेज स्तर पर यूथ क्लब किए जाएंगे तैयार
Punjab Breaking News (रोहित रोहिला), चंडीगढ़। नशा पंजाब में हर सरकार के लिए सिरदर्द बना रहता है। हर महीने सूबे के कई युवाओं का नशे का अजगर निगल जाता है। हालांकि अब पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ अपना एक्शन शुरू कर दिया है। युवाओं को नशे को दूर रखने के लिए अब बार्डर एरिया के युवाओं के लिए टू टायर प्लान तैयार किया है। खेल विभाग ने यूथ पालिसी तैयारी की है, जिसके तहत युवाओं में खेल व एडवेंचर गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस काम के लिए गांव, स्कूल व कालेज स्तर पर यूथ क्लब तैयार किए जाएंगे और युवाओं के ग्रुप को एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए दूसरे राज्यों में भेजा जाएगा। साथ ही पंजाब कौशल विकास मिशन रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कंपनियों के साथ टाईअप कर रहा है। अमृतसर से इसकी शुरूआत कर दी गई है और जल्द ही बार्डर के बाकी जिलों फिरोजपुर, गुरदासपुर और तरनतारन में भी इसे लागू किया जाएगा।
तीन साल में भारी मात्रा में पकड़ा गया नशा
पिछले कुछ सालों से पंजाब में नशे की तस्करी बढ़ती जा रही है। तीन सालों में प्रदेश में भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई है। राष्टÑीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब से वर्ष 2020 में 37364.676 किलो, 2021 में 38783.17 किलो और वर्ष 2022 में 49421.858 किलो ड्रग्स पकड़ी गई है। इसमें अफीम, कैनाबिस आधारित ड्रग्स, कोकीन, औषधीय तैयारियों से के अलावा अन्य तरह की ड्रग्स शामिल है।
हाइकिंग व ट्रेकिंग एक्टिविटीज भी होंगी
इसी तरह पहाड़ों में हाइकिंग व ट्रेकिंग एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों के लिए हर यूथ क्लब को हरेक युवा के लिए 4 हजार रुपये खर्च दिया जाएगा। एक आईटी प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा, जिसमें विभाग सभी यूथ क्लब की गतिविधियों की निगरानी करेगा। यूथ क्लब की तरफ से गांवों में खेल टूनार्मेंट का आयोजन किया जाएगा। नशामुक्ति के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र भी चलाए जाएंगे। सरकार कारपोरेट सेक्टर से समन्वय भी करेगी, ताकि वह सीएसआर फंंड का उपयोग यूथ क्लब के साथ मिलकर करें।
125 ट्रेनिंग पार्टनर के साथ हाथ मिलाया
पंजाब कौशल विभाग मिशन ने युवाओं को कौशल से निपुण करने के लिए 125 ट्रेनिंग पार्टनर के साथ हाथ मिलाया है। साथ ही 21 इंडस्ट्री के साथ भी टाईअप किया है। ट्रेनिंग सहयोगियों की तरफ से पहले युवाओं को अलग-अलग पेशेवर कोर्स करवाए जाते हैं, जिसके बाद ही इनकी ट्रेनिंग पूरी करवाकर उनको इंडस्ट्री व कंपनियों में नौकरी दिलाने में मदद की जाती है।
ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : हथियारों सहित बीकेआई के तीन आतंकी काबू
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : आज किसान महिला महापंचायत का आयोजन