6 सस्थानों पर खर्च किए जाएंगे 11 करोड़ रुपए : बैंस
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के युवाओं को कौशल संपन्न बनाने के लिए सरकार लगाता प्रयास कर रही है। अपने इसी प्रयास के चलते सरकार अब आईटीआई संस्थानों को अपग्रेड करने जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवक कौशल संपन्न होकर अपनी अजीविका कमा सकें। यह शब्द प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने उस समय कहे जब वे प्रदेश के 6 आईटीआई संस्थानों के लिए 11 करोड़ रुपए की लागत संबंधी एमओयू साइन करने पहुंचे। इस दौरान प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंत्री ने राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत सिंह साहनी द्वारा इन आईटीआई संस्थानों को अपनाने संबंधी आज एक एमओयू साइन किया।
इसलिए साइन किया एमओयू
इस संबंध में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब के युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन तकनीकी प्रगति के कारण हमारे आईटीआई संस्थानों में नवीनतम शिक्षा देने में कुछ कमी महसूस हो रही थी। इसलिए उन्होंने विक्रमजीत सिंह साहनी से समन्वय स्थापित कर उनसे इस मामले में मदद करने का अनुरोध किया, जिसे स्वीकार करते हुए श्री साहनी ने राज्य के छह आई.टी.आईज. संस्थानों को अपनाने संबंधी एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
इन संस्थानों को लेकर हुआ एमओयू
एमओयू के अनुसार, डॉ. साहनी इन छह आईटीआई संस्थानों के अपग्रेडेशन के लिए 11 करोड़ रुपये खर्च करेंगे, जिनमें आईटीआई लुधियाना, आईटीआई पटियाला, आईटीआई मानकपुर शरीफ, जिला साहिबजादा अजीत सिंह नगर, आईटीआइ सुनाम, और आईटीआइ लालड़ू शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Punjab Stubble Burning : सरकार के प्रयास विफल, किसान जला रहे धान के अवशेष
यह भी पढ़ें : Punjab BJP President : पंजाब के प्रति नजरिया बदले हाईकमान : सुनील जाखड़