Punjab News Update : पंजाब सरकार हर गांव में बनाएगी खेल मैदान

0
145
Punjab News Update : पंजाब सरकार हर गांव में बनाएगी खेल मैदान
Punjab News Update : पंजाब सरकार हर गांव में बनाएगी खेल मैदान

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने रूपनगर के स्कूलों और खेल मैदानों का किया निरीक्षण

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़/रूपनगर : पंजाब की मौजूदा सरकार सीएम मान के सपने रंगला पंजाब को मूर्त रूप देने और खेलों में पंजाब की पुरानी शान बहाल करने के लिए लगातार प्रयासरत्त है। इसके चलते जहां प्रदेश भर में विभिन्न आयु वर्ग के लिए खेड़ा वतन पंजाब दियां के तहत खेल प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं वहीं अब सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के सभी गांवों में खेल मैदान बनाए जाएंगे। ताकि युवाओं को खेलों से जोड़कर नशों से दूर रखा जाए।

सौंद और सिसोदिया ने किया कई स्कूलों और खेल मैदानों का दौरा

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को रूपनगर जिÞले के विभिन्न गांवों के स्कूलों और खेल मैदानों का निरीक्षण किया। जिन गांवों का दौरा किया गया उनमें चैड़ियां, बहरामपुर, चंदपुर, डकाला, लोहगढ़ फिड्डे, थली के खेल मैदान और सरकारी प्राइमरी स्कूल बहरामपुर चक्कलां शामिल हैं।

प्रदेश के 13 हजार गांवों में बनेंगे खेल मैदान

इस अवसर पर बातचीत करते हुए मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पंजाब में खेल संस्कृति को और बढ़ावा देने और युवाओं को नशे के खतरे से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर गांव में खेल मैदान बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 13,000 गांवों में युवाओं की मांग के अनुसार ये खेल मैदान बनाए जाएंगे, जिनमें फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, हैंडबॉल आदि खेलों के मैदान शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए बजट में 979 करोड़ रुपये रखे गए हैं। इस राशि से सरकार द्वारा खेल मैदानों के साथ-साथ गांवों में जिम भी बनाए जाएंगे, जिससे युवा अपनी सेहत पर ध्यान दे सकें।

युवाओं को खेलों से जाड़ना समय की मांग

तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को खेलों से जोड़ना बेहद जरूरी है क्योंकि खेलों से जुड़कर ही युवा वर्ग सामाजिक बुराइयों से दूर रह सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाले खिलाड़ियों को जहां नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाता है, वहीं उन्हें सरकारी नौकरियों में आरक्षण भी दिया गया है ताकि खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल बन सके।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार का मास्टर प्लान

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते छह पकड़े