Punjab Breaking News : गारंटी पूरी करने में असमर्थ पंजाब सरकार : बिट्टू

0
108
Punjab Breaking News : गारंटी पूरी करने में असमर्थ पंजाब सरकार : बिट्टू
Punjab Breaking News : गारंटी पूरी करने में असमर्थ पंजाब सरकार : बिट्टू

कहा, सरकार के बजट से प्रदेश का हर वर्ग हताश

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब की मौजूदा सरकार ने कल अपना चौथा बजट पेश किया। एक तरफ जहां सत्ता पक्ष ने इस बजट को बदलता पंजाब का थीम देते हुए इसे पेश किया वहीं विपक्षी दलों ने इस पूरी तरह से हताशा भरा बताते हुए नकार दिया।

इसी बीच केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों से झूठे वादे करके सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार अपने चौथे बजट में भी उन वादों को पूरा नहीं कर पाई है जिन्हें उसने गारंटी का नाम दिया था। बिट्टू ने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी आज भी आप द्वारा 1100 रुपए प्रति माह के वादे को पूरा करने की आस लगाए बैठी है। जोकि भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले किया था।

आप ने पंजाब को कर्ज में धकेला

बिट्टू ने कहा कि इस पार्टी ने राज्य के कर्ज में लगभग एक लाख करोड़ रुपए जोड़े हैं। यह राशि पिछले 30 वर्षों में जमा हुए 3 लाख करोड़ रुपए के बराबर है। राज्य में बढ़ते अपराध और नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ, बजट में कानून और व्यवस्था के मुद्दों को संबोधित करने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं।

पंजाब सरकार ने मालवा नहर परियोजना की अनदेखी की

चौंकाने वाली बात यह है कि 2025 के बजट में मालवा नहर परियोजना के लिए कोई धन आवंटित नहीं किया गया है। लाखों नौकरियां पैदा करने का आप का वादा अभी अधूरा है, और राज्य में बेरोजगारी एक लगातार समस्या के रूप में बढ़ रही है। उन्होंने इस बजट में पंजाब के लोगों का मजाक उड़ाया है। मोहाली जिला भाजपा प्रधान संजीव वशिष्ट ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद फ्री योजनाओं को चलाकर राज्य की हालत खस्ता कर दी है। कई डिपार्टमेंट घाटे में चल रहे हैं। उसे घाटे से बाहर निकालने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे पर दिखे संदिग्ध

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : घरेलू कलह के चलते बच्ची सहित नहर में कूदी महिला