कैबिनेट मंत्री ने आग ग्रस्त गांवों का दौरा कर प्रभावित किसानों से की मुलाकात
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने श्री मुक्तसर साहिब के गांव सोथा और चक्क दूहेवाला का दौरा किया और आग लगने से खेतों में हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित किसानों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवारों से दुख साझा करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री ने भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर संकट की घड़ी में किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है।
इस दौरान डॉ. कौर ने अपनी समर्पित, सहृदय और संवेदनशील सोच का परिचय देते हुए आग के कारण अपनी गेहूं की फसल गंवा चुके किसान परिवारों को व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहायता देने हेतु अपनी एक महीने की तनख्वाह प्रदान करने की घोषणा की है।
प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से नियमों के अनुसार उचित मुआवजा देने हेतु जिला प्रशासन को तुरंत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे दुखद हालात देखने के बाद मैंने फैसला किया है कि अपनी एक महीने की तनख्वाह इन परिवारों को सहायता के रूप में दूंगी। कैबिनेट मंत्री ने जोर देकर कहा कि किसान पंजाब की रीढ़ हैं और हम किसी भी हाल में अपने अन्नदाताओं को अकेला नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का हर विभाग किसी भी आपदा की स्थिति में पीड़ित परिवारों की तुरंत सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि यह समय एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने और जरूरतमंदों के साथ खड़े होने का है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे आग से पीड़ित किसानों की सहायता के लिए आगे आएं।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अमृतपाल को कानून के खिलाफ जेल में रखा : तरसेम सिंह
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पुलिस की छापेमारी, 11.5 लाख नशीली गोलियां बरामद