पंजाब सरकार बोली, किसान नेता बातचीत के लिए तैयार
Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर आज एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस किसान नेता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। उसे तुरंत उपचार की आवश्यकता है और पंजाब सरकार उन्हें अस्पताल में दाखिल कराए। आज सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बैंच ने इसकी सुनवाई की। इस मामले की अगली सुनवाई अब 2 जनवरी को होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 28 दिसंबर की सुनवाई में पंजाब सरकार को 31 दिसंबर तक का टाइम दिया था।
पंजाब सरकार ने दी यह दलील
पंजाब सरकार की तरफ से दी गई दलील में कहा गया कि कल पंजाब बंद था, जिस वजह से ट्रैफिक नहीं चला। इसके अलावा एक मध्यस्थ ने भी आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि अगर यूनियन हस्तक्षेप करती है तो डल्लेवाल बातचीत के लिए तैयार हैं। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के समय मांगने के आवेदन को मंजूर कर लिया।
डल्लेवाल को उठाने की कोशिश में सरकार : पंधेर
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि भगवंत मान सरकार का दावा है कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और खड़े रहेगी, लेकिन अंदर खाते वह केंद्र का साथ दे रहे हैं। पंधेर ने पंजाब सीएम मान को चेतावनी दी है कि खनौरी बॉर्डर पर जो पुलिस फोर्स तैनात की है उसे हटा दें। बॉर्डर पर पटियाला रेंज की 5000 फोर्स तैनात है। खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को वहां से उठाने और उनका अनशन खत्म करने की साजिश हो रही है। इसलिए पंजाब में जितने भी धरने पर किसान बैठे हैं वह खनौरी बॉर्डर आने के लिए तैयार रहें।
हमारा आंदोलन केंद्र के खिलाफ
पंधेर ने कहा कि हमारा आंदोलन केंद्र सरकार के खिलाफ है। क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की मांगों को मानने और किसानों से बात करने के लिए तैयार नहीं है। पंधेर ने कहा कि शंभू व खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी से किसानों का धरना चल रहा है। खनौरी में एंबुलेंस तैनात की गई है। सरकार की हर कोशिश का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए किसान तैयार हैं। पंधेर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री 3 करोड़ पंजाबियों को चैलेंज कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : जनवरी के दूसरे सप्ताह शुरू हो सकता है पंजाब विस का सत्र
ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest : चलने-फिरने के बाद अब बैठने में भी असमर्थ हुए डल्लेवाल