सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों की काफी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी की

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की पिछले लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी कर दी है। सरकार ने प्रमोशनल पे-स्केल स्कीम बहाल कर दी है। पिछली कांग्रेस सरकार ने साल 2021 में इसे बंद कर दिया था। जिससे डॉक्टरों को काफी नुकसान हो रहा था। इस वजह से सरकारी अस्पतालों में डाक्टर बीच में नौकरी छोड़ रहे थे। स्कीम से करीब दो हजार 500 डॉक्टरों को फायदा होगा। इसको लेकर सरकार से डाक्टरों की काफी समय से मीटिंग चल रही थी इस बारे में सोशल मीडिया पर सरकार का एक पत्र वायरल हो रहा है। लेकिन अधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टी नहीं की गई है।

इनको मिलेगा योजना का लाभ

सरकार द्वारा संशोधित सुनिश्चित करियर प्रगति योजना (एमएसीपी योजना) संबंधी जारी आदेश में कहा है कि यह उन अधिकारियों पर लागू होगी जो 17 जुलाई 2020 से पहले नियुक्त हुए हैं और उन्हें 5 जुलाई 2021 के मुताबिक एफडी द्वारा अधिसूचित पंजाब सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम 2021 के अनुसार वेतन मिल रहा है। चिकित्सा अधिकारियों के लिए संशोधित एसीपी योजना 1 जनवरी 2025 से लागू होगी।

अपर आयुक्त सेवा नियमों में संशोधन किया जाएगा। पिछली एसीपी योजना के तहत 1 जुलाई 2021 से पहले लागू सभी अन्य नियम और शर्तें इस संशोधित एसीपी योजना के लिए भी लागू होंगी। हालांकि सातवें केंद्रीय वेतनमान और छठें पंजाब वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स और वेतन स्तर अलग-अलग हैं। इसलिए 17 जून 2020. को या उसके बाद भर्ती किए गए चिकित्सा अधिकारियों के लिए योजना अलग से तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पीएसपीसीएल ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया

ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest Update : डॉक्टरी सहायता के बीच डल्लेवाल का अनशन जारी