Punjab News : बंगा में लगाया पंजाब सरकार आपके द्वार कैंप

0
74
बंगा में लगाया पंजाब सरकार आपके द्वार कैंप
बंगा में लगाया पंजाब सरकार आपके द्वार कैंप
Punjab News (आज समाज) एसबीएस नगर (नवांशहर ) : बंगा की दाना मंडी में लगाए गए सुविधा कैंप में डीसी एनपीएस रंधावा, हलका इचार्ज /पंजाब जल स्रोत संभाल निगम चेयरमैन कुलजीत सिंह सरहाल ने कैंप का उदघाटन किया l डीसी एनपीएस रंधावा  तथा हलका इंचार्ज बंगा ने कहा कि पंजाब सरकार ने  लोगों को असुविधाओं से बचाने के लिए गाँव तथा वार्ड में कैंप लगा कर जरुरत के डॉक्यूमेंट बनाने के लिए डोर स्टेप पर सुविधा दी हैं l
उन्होंने लोगो की कैंप में जा कर लाभ उठाने की मांग की है l इस मौके पर एसडीएम बंगा विक्रम सिंह पंधे, तहसीलदार हरमिंदर सिंह, सीडीपीओ दविंदर कौर, एसडीओ पावरकॉम गुरबक्श, ई ओ सिमरनजीत सिंह ढींढसा, जे ई अशोक कुमार, हुस्न लाल,किरत विभाग, बलवीर दविंद फूड इंस्पेक्टर, रजिंदर कौर केशव घई ,अविनाश सिंह,  सागर आरोड़ा ,बलबीर कारणाना, सुरिंदर कुमार घई ,सर्वजीत साबी, नरिंदर कुमार, अमरदीप बंगा, कुलबीर पाबला, बलबीर पाबला समेत बंगा के आम  आदमी से जुड़े लोग मौजूद थे l