- वर्षा के कारण खराब हुई फसल का मूल्य कम करके केंद्र ने पंजाब के किसानों के साथ किया धोखा
- जरूरतमंद लोगों के कांटे के राशन कार्ड फिर इंक्वायरी करके किए जाएंगे चालू, बंगा मंडी का प्रबंध खरीद सिस्टम तथा किसानों तथा मजदूरों को मिल रही सुमित पर जताई संतुष्टि
Aaj Samaj, (आज समाज),Lal Chand Kataru Chak प्रो. जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब सरकार के खुराक मंत्री लाल चंद कटारु चक्क ने बाद दोपहर बंगा की दाना मंडी पहुंचकर किसानों की गेहू फसल की बिक्री मूल्य तथा उनकी फसल की साफ-सुथरी हालत देखकर संतुष्टि जाहर कीl खुराक मंत्री लालचंद कटारु चक ने बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब एक खेती-बाड़ी पर निर्भर है स्टेट हैl इस बार बेमौसमी वर्षा के कारण पंजाब के किसानों की हालत में गड़बड़ी आई है l पंजाब में गेहूं की फसल उठाने के लिए केंद्र सरकार ने वैल्यू कट लगाया जो कि गलत हैl
पंजाब के किसानों के साथ किया धोखा
उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किसानों को उनकी फसल का वैल्यू कट नहीं लगने देने का भरोसा दिलाया, केंद्र की ओर से वैल्यू कट लगाकर मिलने बाली रकम के साथ बाकी रकम पंजाब सरकार अपने खाते से देगीl यह सरकार का बड़ा लोक हित वाला फैसला हैl उन्होंने कहा कि पंजाब में अब तक 54 लाख मैट्रिक टन गेहूं मंडियों में पहुंच चुका है जिसमें से 45 लाख मीटरक टन सरकारी तौर पर खरीद लिया गया हैl उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 2लाख किसानों के खाते में उनकी गेहूं का मूल्य के रूप में 7300 सौ करोड रुपए डाल दिए हैंl उन्होंने कहा कि पंजाब में पहली बार हुआ है कि किसानों को उनकी फसल की बिक्री का मूल्य साथ-साथ मिल रहा हैl
जरूरतमंद लोगों के कांटे के राशन कार्ड
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन गरीब लोगों के राशन कार्ड किसी तरह पड़ताल के दौरान काटे गए हैं तो उनकी फिर से इंक्वायरी करवा कर जरूरतमंदों को राशन कार्ड मुहैया करवाए जाएंगे जिससे उनको मिलने वाला राशन फिर से मिलेl उन्होंने बंगा क्षेत्र में कटे हुए राशन कार्डों की जानकारी जुटाने के लिए हल्का इंचार्ज कुलजीत सिंह सरहाल को मामला देखने की ताईद कीl इस मौके पर बंगा मार्केट कमेटी के कर्मचारियों के साथ सेक्रेटरी मार्केट कमेटी वीरेंद्र कुमार ने उनका गुलदस्ता देकर सम्मानित कियाl इसके बाद बंगा आम आदमी पार्टी के इंचार्ज कुलजीत सिंह सरहाल ने साथियों समेत उन्हें बलिदानी भगत सिंह का चित्र सिरोपा डालकर सम्मानित कियाl
ये रहे मौजूद
इस मौके पर उनके साथ चीफ डायरेक्टर फूड एंड सप्लाई श्याम थोरी, डिप्टी कमिश्नर नवांशहर एनपीएस रंधावा, सीनियर सुपरिंटेंडेंट पुलिस बीएस मीना, बंगा के एसडीएम, तहसीलदार, मार्कफेड, पंनसप, वेयरहाउस, एफसीआई, के अलावा, किसान आडती तथा आम आदमी पार्टी से जुड़े वर्कर जिनमें इंद्रजीत सिंह मान, हरप्रीत सिंह रामपुर, सागर अरोड़ा, नरेंद्रजीत रतु, सुरेंद्र कुमार,जगजीत सिंह, गुरविंदर सिंह कट, मौजूद रहेl
यह भी पढ़ें : Summer Glow: ऑयली व बेजान स्किन को कहें अलविदा अपनाएं ये 6 असरदार होममेड फेस पैक
यह भी पढ़ें :ADC Dr. Vaishali Sharma: स्वच्छता से ही किया जा सकता है मलेरिया को समाप्त – एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा
Connect With Us: Twitter Facebook