लुधियाना : पंजाब सरकार लोगों के मुद्दों को हल करने के लिए कर रही है दिन रात काम: सोनी

0
395

दिनेश मौदगिल,  लुधियाना :
पंजाब सरकार लोगों के मुद्दों को हल करने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। जिसका अच्छा नतीजा रोजाना देखने को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा लोगों के साथ जो वादे किए गए थे उन वादों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। यह विचार उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने ढंडारी खुर्द में नावलटी वीलज महिंद्रा के शोरूम पहुंचकर महिंद्रा द्वारा नए मॉडल की गाड़ी की लॉन्चिंग के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। इस मौके पर उनके साथ पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू , विधायक सुरिंदर डाबर और विधायक संजय तलवार भी विशेष तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा जो भी लोगों की भलाई के लिए लोक भलाई स्कीमें दी जा रही हैं, उन सरकार भलाई स्कीमों का लाभ असल जरूरतमंद और योग लाभपात्रिओं तक पहुंचाना यकीनी बनाया जाएगा तथा कमजोर वर्गों के किसी भी तरह के शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर नावलटी वीलज महिंद्रा के नवतेज सिंह विशेष तौर पर मौजूद थे।