Punjab News:धान की खरीद के कारण किसानों को हो रही परेशानी एवं नुकसान के लिए पंजाब सरकार जिम्मेवार

0
282
धान की खरीद के कारण किसानों को हो रही परेशानी एवं नुकसान के लिए पंजाब सरकार जिम्मेवार
धान की खरीद के कारण किसानों को हो रही परेशानी एवं नुकसान के लिए पंजाब सरकार जिम्मेवार

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब •ार में धान की खरीद को लेकर बने विवाद के कारण किसानों को हो रही परेशानी एवं नुकसान के लिए पंजाब सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेवार है, यह कहना पंजाब •ााजपा के उपाध्यक्ष फतेह सिंह बाजवा व प्रदेश प्रवक्ता चेतन मोहन जोशी का जो की आज चंडीगढ़ स्थित पंजाब •ााजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीप सिंह नकई, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य एसएस विर्क, प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी व अनीश सिदाना की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे ।

•ााजपा नेताओं ने स्पष्ट करते हुए कहा कि धान की खरीद के लिए केंद्र की •ााजपा सरकार द्वारा हमेशा की तरह पैसे तो •ोज दिए गए हैं फिर •ाी अगर पंजाब की सरकार खरीद सुचारु रूप से व लिफ्टिंग नहीं कर पा रही तो गलती / नालायकी पंजाब सरकार की है ना की केंद्र सरकार की । •ााजपा नेताओं ने प्रश्न किया कि खरीद के बाद लिफ्टिंग के लिए बोरियों / बारदाना व लिफ्टिंग के बाद बोरियों के रख-रखाव के लिए क्रेट व अन्य जरूरी व्यवस्था पंजाब सरकार नहीं कर पा रही तो जिम्मेदार केंद्र सरकार कहां है?

पिछले साल सरकार के कहने पर किसानों ने धान के बीजों में बदलाव कर धान की 126 वैरायटी लगाई, जिसके कारण झाड / चावल की यील्ड तय मापदंडों से 10 से 12 प्रतिशत कम रही व टुकड़े की मात्रा दोगुनी हो गई और इस कारण राइस मिलर्स को खामियाजा / करोड़ों का •ाारी घाटा अपनी जेब से •ारना पड़ा । राइस मिलर्स पिछले कई महीनों से पंजाब सरकार से इस घाटे की पूर्ति के लिए मांग कर रहे है पर पंजाब की सरकार इसे नजरंदाज कर रही है ।

इस साल •ाी पंजाब सरकार के कहने पर किसानों ने पिछले साल वाली धान की 126 वैरायटी के साथ हाइब्रिड वैरायटी लगाई जिस कारण राइस मिलर्स को घाटा होना तय है इसलिए राइस मिलर्स पंजाब सरकार से मिलिंग का अग्रीमेंट नहीं कर रहे । अब समस्या पंजाब सरकार द्वारा दिए गए धान के बीजों के कारण है तो इसका समाधान •ाी पंजाब सरकार को ही निकालना है, यह कहते हुए •ााजपा नेताओं ने अपनी बात समाप्त की ।

  • TAGS
  • No tags found for this post.