Punjab Breaking News : लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दे रही पंजाब सरकार : केजरीवाल

0
69
Punjab Breaking News : लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दे रही पंजाब सरकार : केजरीवाल
Punjab Breaking News : लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दे रही पंजाब सरकार : केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम व पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा नवीनीकरण के बाद लुधियाना का सिविल अस्पताल जनता को समर्पित

Punjab Breaking News (आज समाज), लुधियाना। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्टÑीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सराहनीय व मिसाली कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मकसद लोगों को हर सुविधा मुहैया करने के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देना है। वे लुधियाना के सिविल अस्पताल के नवीनीकरण के बाद उसे जनता को समर्पित करने के अवसर पर बोल रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व राज्य सभा सदस्य संजीव अरोड़ा के अथक प्रयासों के कारण लुधियाना के सिविल अस्पताल का कायाकल्प हुआ है, और यहां कई अनुकरणीय पहलें सफलतापूर्वक लागू की गई हैं। इससे न केवल अस्पताल के बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण हुआ है, बल्कि उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता झलकती होती है।

अत्याधुनिक तकनीक और उपकरण लगाए

इस विश्वस्तरीय अस्पताल में आपरेशन संबंधी अत्याधुनिक तकनीक और उपकरण लगाए गए हैं, जिससे आॅथोर्पेडिक से जुड़ी जटिल प्रक्रियाएं कुशलता से संपन्न की जा सकेंगी। इस आधुनिक डिजाइन के कारण अस्पताल में संक्रमण मुक्त वातावरण सुनिश्चित होगा, जिससे मरीजों की सुरक्षा बढ़ेगी और वे आॅपरेशन के बाद जल्दी स्वस्थ हो सकेंगे। इसी प्रकार, ओपीडी, इमरजेंसी यूनिट और इन-पेशेंट वार्डों के सभी शौचालयों का नवीनीकरण किया गया है।

इमारत को हुए नुकसान को ठीक किया

अस्पताल की चारदीवारी को नया रूप देने के साथ ही टूटे हुए फर्श की मरम्मत की गई है और पिछले वर्षों में इमारत को हुए नुकसान को ठीक किया गया है। अस्पताल के बुनियादी ढांचे को बरसात के दौरान रिसाव से बचाने और अन्य संभावित क्षति को ध्यान में रखते हुए, पूरी छत पर आधुनिक सामग्री और तकनीकों से वाटरप्रूफिंग करवाई गई है। इसी तरह, अस्पताल के जर्जर दरवाजों और खिड़कियों को बदला या मरम्मत किया गया है।

पूरी लाइटिंग प्रणाली को दुरुस्त किया गया

अस्पताल की 12 वर्ष से बंद पड़ी दो पुरानी लिफ्टों को बदला गया है, बंद पंखे और लाइटें भी बदली गई हैं। रात में पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने के लिए पूरी लाइटिंग प्रणाली को दुरुस्त किया गया है, ताकि मरीजों की सुरक्षा में कोई कमी न हो। वाहनों की सुचारू आवाजाही और पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए अस्पताल की सभी जर्जर सड़कें तोड़कर दोबारा बनाई गई हैं।

ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : हम अपने हर पल का उपयोग दिल्ली की जनता के लिए करेंगे : रेखा