Punjab News : फरिश्ते योजना का विस्तार कर रही पंजाब सरकार

0
190
Punjab News : फरिश्ते योजना का विस्तार कर रही पंजाब सरकार
Punjab News : फरिश्ते योजना का विस्तार कर रही पंजाब सरकार

योजना के तहत 295 अस्पतालों को किया शामिल, अभी तक 66 फरिश्ते राज्य स्वास्थ्य एजेंसी, पंजाब के साथ हुए पंजीकृत

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : लोगों की कीमती जान सड़क हादसे में न जाए इस लिए प्रदेश सरकार हर तरह से प्रयासरत्त है। वर्तमान प्रदेश सरकार इस दिशा में कई अहम कदम उठा रही है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार ने अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एंबुलैंस वाहनों को नेशनल व स्टेट हाइवे पर जगह-जगह खड़ा किया है। वहीं सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए फरिश्ते योजना भी शुरू की हुई है। इस योजना के तहत जहां घायल को जरूरी उपचार समय पर मिल जाता है वहीं उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत भी किया जाता है। इसी योजना को विस्तार देते हुए पंजाब सरकार ने फरिश्ते स्कीम के तहत 295 अस्पतालों को शामिल किया है।

90 टर्शरी केयर अस्पताल भी शामिल

इस योजना के तहत जो अस्पताल इसमें शामिल किए गए हैं उनमें 90 टर्शरी केयर अस्पताल शामिल हैं। यह अस्पताल राष्टÑीय और राज्य मार्गों पर 30 किलोमीटर के हिस्से में स्थित है। सारे अस्पताल अस्पताल मैप एप्लिकेशन से जुड़े हैं, जो लोगों को नजदीकी सूचीबद्ध अस्पताल का पता लगाने में मदद करता है। पंजाब सरकार ने 25 जनवरी 2024 को इस बारे में पॉलिसी अधिसूचित की थी। यह योजना पंजाब राज्य के क्षेत्र में होने वाले सभी सड़क हादसा पीड़ितों के लिए बिना किसी शर्त या जाति, धर्म, राष्टÑीयता और जन्म स्थान के भेदभाव के लागू होती है । इसके तहत दुर्घटना पीड़ितों को बिना किसी सीमा के व्यापक इलाज प्रदान किया जाता है।

अभी तक 223 घायलों को मिला समय पर उपचार

राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (एसएचए) पंजाब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बबीता ने बताया कि फरिश्ते स्कीम के तहत 223 दुर्घटना पीड़ितों को मुफ्त चिकित्सा इलाज प्रदान किया है। अब तक 66 फरिश्ते राज्य स्वास्थ्य एजेंसी, पंजाब के साथ पंजीकृत हुए हैं। पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन 108, 1033 और 112 चलाए गए हैं। यह हेल्पलाइन नंबर सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) के साथ भी जुड़ी हुई है। इसके तहत आईटी प्रणालियों के माध्यम से 30 किलोमीटर के दायरे में आने वाले नजदीकी अस्पताल का पता लगाने और समय पर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 108 एंबुलेंस स्टाफ को दुर्घटना के पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने और उनके प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

ये भी पढ़ें : Allu Arjun Controversy : नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन का विवाद

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत