पछवाड़ा कोयला खदान से पीएसपीसीएल ने 1000 करोड़ रुपए बचाए : ईटीओ

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार न केवल भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाकर सरकारी व लोगों के खजाने को लुटने से बचा रही है बल्कि सरकारी कार्यों में भी नए लक्ष्य हासिल करते हुए प्रदेश का बड़ा खजाना बचा रही है। यह कहना है प्रदेश के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का जोकि पंजाब राज्य पावर कॉपोर्रेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) की बड़ी उपलब्धि बारे जानकारी दे रहे थे।

एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पछवाड़ा कोयला खदान से सस्ता कोयला प्राप्त कर लगभग 1000 करोड़ रुपए की बड़ी बचत की है। ईटीओ ने कहा कि वर्ष 2015 से बंद पड़ी पछवाड़ा कोयला खदान को पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में दिसंबर 2022 में पुन: चालू किया। यह कदम कोल इंडिया लिमिटेड के मुकाबले सस्ता कोयला प्राप्त करने का बेहतर विकल्प साबित हुआ।

कोल इंडिया लिमिटेड के बजए सस्ता कोयला मिला

पछवाड़ा कोयला खदान से प्राप्त वित्तीय लाभों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड के मुकाबले पछवाड़ा खदान से कोयला प्रति 1 लाख मीट्रिक टन पर 11 करोड़ रुपये सस्ता पड़ा। उन्होंने बताया कि पीएसपीसीएल ने अब तक 2400 रैक के माध्यम से 92 लाख मीट्रिक टन कोयला प्राप्त किया है।

थर्मल प्लांट्स में अब कोयले की कोई कमी नहीं

बिजली मंत्री ने कहा कि इस पहल के चलते पंजाब के थर्मल प्लांट्स में अब कोयले की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि रोपड़ स्थित गुरु गोबिंद सिंह सुपर थर्मल पावर प्लांट के पास 35 दिनों का कोयला स्टॉक है, लहरा मोहब्बत स्थित श्री गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट के पास 26 दिनों का और गोइंदवाल साहिब स्थित श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट के पास 28 दिनों का स्टॉक है।

बिजली क्षेत्र में राज्य की प्रगति पर जोर देते हुए उन्होंने श्री गोइंदवाल साहिब में स्थित 540 मेगावाट के जीवीके थर्मल प्लांट, जिसे अब श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट के नाम से जाना जाता है, के अधिग्रहण का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस प्लांट को 2 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट की दर से खरीदा गया, जिससे 350 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्लांट की बिजली उत्पादन क्षमता, जो पहले 35 प्रतिशत थी, अब बढ़कर 77 प्रतिशत हो गई है।

ये भी पढ़ें : Patiala Crime News: पटियाला में संपत्ति विवाद में युवक की हत्या 

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार