Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास में मुख्य बाधा राजनेताओं को ही बताया है। हरियाणा के सिरसा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व की सरकारों को जमकर कोसा। सीएम ने उनपर अपने नीजि हितों के लिए राज्य के खजाने का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। इस दौरान सीएम ने कहा कि पंजाब के मेहनत करने वाले लोग हैं।

हमें सबकुछ मिला, लेकिन अच्छी और सच्ची नीयत वाले नेता नहीं मिले। जितने भी नेता आए सबने अपने घरों को भरने का काम किया। किसी ने आम जनता का ख्यान नहीं किया। अब इसी व्यवस्था को बदलना है। पंजाब में मात्र ढाई साल में 43 हजार नौकरियां देकर आपके सामने खड़ा हूं।

आम आदमी पार्टी ने किसी से एक रुपए की रिश्वत नहीं ली। आम घरों के बच्चे अफसर बन रहे हैं। पंजाब में हरियाणा की तरह पेपर लीक भी नहीं होते। पेपर लीक होने से युवाओं के दिल टूटते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा छोटे बड़े भाई हैं। जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। हमने पंजाब में गारंटी दी थी जो हरियाणा के लोगों को भी देकर जा रहे हैं।

जब हम पंजाब में बिजली फ्री करने की गारंटियां दे रहे थे तो विपक्ष वाले बोलते थे नहीं हो सकता, पैसा कहां से आएगा। लेकिन हमें पता था कि पैसा इनकी ही जेबों से आएगा। तो हमने मार्च में सरकार बनते ही जुलाई में दो महीने की 600 यूनिट बिजली फ्री कर दी। आज 90 प्रतिशत घरों का बिजल बिल जीरो आता है। आम आदमी पार्टी ने यही काम पंजाब में भी शुरू किया। पंजाब में एक घर में दो बेटियां है और दोनों जज बन गई।

आम आदमी पार्टी पंजाब में अब तक 17 टोल प्लाजे बंद कर चुकी है। उससे पंजाबियों का हर दिन का 60 लाख रुपए बच रहा है। वो टोल प्लाजे कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल के साथ मिलकर चल रहे थे। यदि नीयत अच्छी हो तो सबकुछ हो सकता है।