भूख हड़ताल पर डटे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : लुधियाना अस्पताल से छुट्टी मिलते ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल शुक्रवार को सीधे खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे और भूख हड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद वहां पर मौजूद किसान नेताओं में नया जोश भर गया है। ज्ञात रहे भूख हड़ताल का फैसला संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक संगठन के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की उपस्थिति में हुई किसान संगठनों की बैठक में लिया गया था। किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि अब वे आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं। अब खाली हाथ नहीं लौटेंगे। या तो केंद्र सरकार उनकी मांगे पूरी करे अथवा वे किसानों की हितों में अपनी जान कुर्बान करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को किसान नेता सरवण सिंह पंधेर व अन्य किसान नेता डल्लेवाल को लेने अस्पताल पहुंचे थे।
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
डल्लेवाल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मान सरकार ने केंद्र के साथ भाईचारा निभाया है। एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे पंजाब के हितैषी हैं, लेकिन दूसरी तरफ केंद्र के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। डल्लेवाल ने साफ किया कि किसान अपने हक हर हाल में लेकर रहेंगे। किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं। एमएसपी मिलने से किसान धान की बजाए दूसरी फसलों को पैदा करेगा।
इससे पंजाब का जल संकट भी दूर होगा। यदि किसान समर्थ होगा, तभी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। डल्लेवाल ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर उनसे अनशन तोड़ने को कहते थे लेकिन वे उनकी बात नहीं माने। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संसद में निजी सदस्य बिल लाने की बात की थी, अब उस पर अमल करना चाहिए। साथ ही किसान मजदूर का मुद्दा संसद में उठाना चाहिए।
6 दिसंबर को दिल्ली कूच की तैयारी शुरू
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि शंभू बॉर्डर से किसान 6 दिसंबर को पैदल ही कूच करेंगे। केंद्र सरकार ने जहां भी उन्हें रोकना चाहा वे वहीं पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पंधेर ने कहा कि कई साल से सरकार किसानों को बरघलाने का प्रयास कर रही है अब वे आरपार की लड़ाई के मूढ़ में हैं।
ये भी पढ़ें : Moga Bus Accident : सड़क से कई फीट नीचे गिरी रोडवेज की बेकाबू बस
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार