आज समाज डिजिटल, Punjab Farmers Protest Again : पंजाब में एक बार फिर से किसान आंदोलन की राह पर चलने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इस बार मामला भारत माला भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निकलने वाले हाईवे के लिए अधिग्रहण की जमीनों के मुआवजे को लेकर है।
किसानों का कहना है कि उनकी अधिग्रहत जमीनों का उन्हें पूरा रेट नहीं मिल पाया है। जिसके चलते वे आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं। इसी के चलते किसान बीते कल यानि रविवार से रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। रविवार को शुरू हुआ किसानों का आंदोलन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। बटाला रेलवे स्टेशन पर किसानों की तरफ से पक्का मोर्चा लगा लिया गया है। इसके चलते रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि रेलवे को वित्तीय नुकसान का।
3 महीने पहले मिला था समस्या के समाधान का आश्वासन
किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने 3 महीने पहले सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन पर बटाला और गुरदासपुर में किए रेल रोको आंदोलन को खत्म किया था, लेकिन मांगे न माने जाने के बाद अमृतसर-पठानकोट रेल मार्ग पर गुरदासपुर के बटाला में अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन शुरू किया है।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि आज किसान डीसी गुरदासपुर से मुलाकात करने जा रहे हैं। तीन महीने पहले किसान आश्वासन पर उठ गए थे। लेकिन स्थिति आज भी वैसी की वैसी है। अब किसान उनकी मांगें ना माने जाने तक बैठे रहेंगे।
किसानों के आंदोलन के चलते कई ट्रेन रद
किसानों के ट्रैक पर बैठ जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी बात करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन बैठक बेनतीजा निकली। रूट बंद हो जाने के कारण सोमवार 6 ट्रेनें रद कर दी गई।
ये भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा होने के बाद जाएंगे मूसेवाला के गांव, जानिए क्या कहा
ये भी पढ़ें : न बाइडेन, न सुनक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, ग्लोबल रेटिंग में सबको पछाड़ा
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी आज मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सत्र अदालत में दायर करेंगे अपील, बहन प्रियंका गांधी भी रहेंगी मौजूद