आज फूंके जाएंगे सरकार के पुतले, 16 को ट्रैक्टर मार्च और 18 को राकेंगे रेल मार्ग
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को आज पंजाब की सीमाओं पर बैठे 10 माह पूरे हो रहे हैं। इन 10 माह के आंदोलन के दौरान जहां शुरुआती चरण में केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ असफल वार्ता का दौर चला वहीं पिछले कुछ माह से केंद्र की तरफ से पूरी तहर से उदासीन रवैया जारी है। केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही इसी के चलते किसान दोबारा से आंदोलन को गति देने के प्रयास में हैं।
दो मोर्चे पर लड़ रहे किसान
पंजाब के किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। शंभू बॉर्डर पर जहां आंदोलन की बागडोर किसान नेता सरवण सिंह पंधेर संभाल रहे हैं तो वहीं खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठकर किसानों के हक के लिए लड़ रहे हैं। आज शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की है।
वहीं खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बिगड़ती जा रही है। इससे भड़के किसानों ने वीरवार को संघर्ष तेज करने का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को केंद्र, पंजाब व हरियाणा सरकार के पुतले फूंककर प्रदर्शन किए जाएंगे। 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर देशभर में तहसील व जिला स्तरों पर ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे और 18 दिसंबर को ट्रेनें रोकी जाएंगी। ट्रैक्टर मार्च निकालने के बाद अधिकारियों को डल्लेवाल की ओर से राष्ट्रपति के नाम लिखी चिट्ठी दी जाएगी।
डल्लेवाल ने पीएम के नाम खत लिखा
गुरुवार को किसान नेता डल्लेवाल ने पीएम के नाम सीधा खत लिखा। इस खत के अंत में किसान नेता ने अपने खून से हस्ताक्षर किए हैं। डल्लेवाल ने पीएम को लिखे पत्र में लिखा कि या तो 2011 में किया वादा पूरा करें या फिर मेरी कुर्बानी लेने के लिए तैयार रहें। अगर मेरी मौत हुई तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन वीरवार को 17वें दिन भी जारी रहा।
लगातार बिगड़ रही सेहत
अनशन की वजह से उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनकी स्वास्थ्य की जांच कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि अब डल्लेवाल का शरीर ही उनके शरीर को खाने लगा है। किडनी, लिवर बहुत कमजोर हो चुके हैं। किसी भी समय किडनी और लिवर फेल हो सकता है। वहीं हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है। डल्लेवाल कैंसर के मरीज भी हैं और उन्होंने भोजन के अलावा दवाएं भी खाना बंद कर दी है।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल ने पीएम को लिखा खत, खून से किए हस्ताक्षर
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब की कानून व्यवस्था देश में सबसे बेहतरीन: मान