कहा, केंद्र सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दे
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किसानों से गेहूं-धान के फसली चक्र से बाहर निकलकर फसल विविधीकरण अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन देने के लिए वैकल्पिक फसलों पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देनी चाहिए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब राज्य केंद्रीय पूल में 180 लाख मीट्रिक टन चावल का योगदान देकर देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने वाले पंजाब के किसानों को प्रदूषण फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। उन्होंने इसे पूरी तरह अनुचित बताया, क्योंकि राज्य के मेहनती किसानों ने देश को अन्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
प्रदेश सरकार लोगों को दे रही रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए यह गर्व और संतोष की बात है कि अब तक 49,427 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और 3 दिसंबर को पटियाला में 700 अन्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन युवाओं को पूरी तरह योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली हैं। मान ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की जनहितैषी पहल के कारण पंजाब में युवाओं का रिवर्स माइग्रेशन देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें : Patiala Crime News: पटियाला में संपत्ति विवाद में युवक की हत्या
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार
विदेशों में बसे युवा अब राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए लौट रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के चलते सरकार के प्रति युवाओं का विश्वास बढ़ा है, जिससे वे विदेश जाने का विचार छोड़कर यहीं सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड पर है कि विदेश जाने के पुराने रुझान के विपरीत राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में युवाओं के दाखिलों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : हलवारा हवाई अड्डे का कार्य जल्द पूरा करने की मांग
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : हमने जनसेवा को महत्व दिया : भगवंत मान