Punjab Breaking News : दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब के किसान जिम्मेदार नहीं : एनजीटी

0
111
दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब के किसान जिम्मेदार नहीं : एनजीटी
दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब के किसान जिम्मेदार नहीं : एनजीटी

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : दिल्ली प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की तरफ से बड़ा बयान आया है। दरअसल हर साल दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही इस बात पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता था कि दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के पीछे पंजाब व पंजाब के किसान जिम्मेदार हैं। हर बार यह बात कही जाती थी कि प्रदूषण के लिए किसानों का पराली जलाना मुख्य कारण है।

अब एनजीटी के के सदस्य जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने कही। उन्होंने दावा किया कि ऐसा कोई वैज्ञानिक अध्ययन नहीं है जो साबित करता हो कि दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण की असली वजह कुछ और है। ऐसे में किसानों पर केस दर्ज करना गलत है।

किसानों से हो रहा अन्याय

जस्टिस अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली अथवा अन्य राज्यों में प्रदूषण के लिए केवल किसानों को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे में पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माना लगाना और उन्हें जेल भेजना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने इसे किसानों के साथ घोर अन्याय बताया। जस्टिस अग्रवाल ने कहा कि पंजाब से धुआं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पहुंचता है। इसके लिए एक खास हवा की गति और एक खास दिशा की जरूरत होती है। खास बात यह है कि दिल्ली की हवा में तैलीय तत्व होते हैं।