Punjab: Explosive explosion in firecracker factory, 17 including children died: पंजाब: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, बच्चे समेत 15 की मौत

0
323

बटाला। पंजाब स्थित गुरूदासपुर के बाटला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बटाला में बुधवार को जोरदार धमाका हुआ और एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी। अब तक खबरों के मुताबिक 17 लोगों की जान चली गई है और कई अन्य लोगों के फंसे होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की संभावना है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान चल रहा है। सूत्रों के अनुसार जब हादसा हुआ उस वक्त लगभग 50 से ज्यादा कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री में धमाके से आसपास की कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। फैक्ट्री के पास बने एक मॉल के तो शीशे चकनाचूर हो गए। काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।