पंजाब चुनाव- चुनाव जीतने पर केजरीवाल पंजाब को देंगे 300 यूनिट फ्री बिजली

0
457

पंजाब चुनावोंकी तैयारियां सभी पार्टियां करने लगी हैं। दिल्ली केसीएम केजरीवाल भी आम आदमी पार्टी को लेकर चुनावी शंखनाद कर दिया है। पंजाब की जनता को रिझाने के लिए मंगलवार को ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल नेएलान किया कि पंजाब मेंआप की सरकार आने पर वह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। पंजाब की जनता के लिए एलान कर उन्होंने कहा कि पंजाब में 80 फीसदी जनता को इस निर्णय से बहुत फायदा होगा। आप की सरकार आने पर पंजाब मेंलोगों को बिजली बिल का कोई भुगतान नहीं करना होगा। साथ ही केजरीवाल ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिलों को भी माफ करने का निर्णय किया। आम आदमी पार्टीकेमुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से चुनावों के पहले यह भी वादा किया कि पंजाब की जनता को फ्री बिजली मिलने केसाथ ही निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाएगी। उन्होंने यह साफ कर दिया कि जैसे ही हम विधानसभा चुनाव मेंजीत हासिल करेंगे तुरंत ही पहली ही कैबिनेट मीटिंग में बिजली की कीमतों पर फैसला लिया जाएगा।