नवांशहर,
Punjab Election 2022 : आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह ने बंगा में जनसभा संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि वह पंजाब के बेहतर भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी का सहयोग दें क्योंकि इमानदारी के रूप में भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना है।

Read Also : हर तीज-त्यौहार और खास मौके पर,घर पर बनाएं स्वादिष्ट गढ़वाली मिठाई,जानें रोटाना बनाने की आसान रेसिपी Specail Garhwal Mithayi

बंगावासी भी करें सहयोग : प्रभारी जरनैल सिंह (Punjab Election 2022)

Punjab Election 2022  : उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधान अरविंद केजरीवाल का सपना है कि पंजाब को दिल्ली मॉडल पर विकास पथ पे लेकर जाना है पंजाब के हर वार्ड में 1 हेल्थ क्लीनिक बनाना है बच्चों के लिए अच्छे स्कूल तथा मरीजों की सेहत तंदरुस्त करने के लिए बढ़िया अस्पताल बनाने के लिए सहयोग करे।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा युवाओं के रोजगार शिक्षा के साथ छोटे दुकानदारों के लिए भी आम आदमी पार्टी के पास ब्ल्यू प्रिंट है (Punjab Election 2022 ) जिसे सत्ता में आने के बाद ही लागू किया जा सकता इसीलिए आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए बंगावासी भी सहयोग करें।

Read Also : जानिए मशहूर गायक-संगीतकार बप्‍पी लहिरी का निधन कैसे हुआ?मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में ली आखिरी सांस Know Bappi Lahiri Died

Read Also :सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन Plastic Enemy For Environment

Connect With Us : TwitterFacebook