जगदीश, नवांशहर:
Punjab Election 2022: आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के 117 विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रक्रिया की देखरेख के लिए जिला स्तर पर राजनीतिक आब्जर्वरों की नियुक्ति की है(Punjab Election 2022) जिसके तहत जालंधर में गुजरात के हार्दिक पटेल तथा मानसा में कन्हैया कुमार पार्टी उम्मीदवारों के अलावा पार्टी के कार्यकत्र्ताओं का मनोबल बढ़ाने का कार्य करेंगे।
Read Also: Voter front of eyes of the EO: चुनाव अधिकारी की नजर में रहेगा हर मतदाता
नवांशहर में मुरारीलाल मीना को जिला आब्जर्वर लगाया Punjab Election 2022
पूर्व सांसद सतनाम सिंह कैंथ के बेटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरप्रीत सिंह कैंथ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों को राजनैतिक आब्जर्वर के रूप में कांग्रेस हाईकमांड ने जिलों में नियुक्ति दी की है उनमें जिला नवांशहर में मुरारीलाल मीना को जिला आॅब्जर्वर लगाया गया है इसके साथ ही जालंधर सिटी में हार्दिक पटेल ,जालंधर देहात में विकास उपाध्याय ,अमृतसर में राजेश लिलोठिया, गुरदासपुर में मूलाराम तथा पंकज डोगरा, पठानकोट में रघबीर(Punjab Election 2022)
वाली कपूरथला में श्री बेला प्रसाद ,होशियारपुर में तेजेन्द्र बिट्टू लुधियाना अर्बन में अनिल चौधरी, लुधियाना देहाती में जीतू पटवारी, फिरोजपुर में भजनलाल भाटना ,पटियाला में धर्मसिंह छौक्कर, रूपनगर में चौधरी रामकुमार मुकेश भाखड़ा, मोहाली में राजेंद्र राणा रजनीश से खिमटा, मानसा में कन्हैया कुमार, बठिंडा में के वी सिंह,श्री मुक्तसर
साहिब में अशोक चंद्रा, फाजिल्का में रूप राम मेघवाल,फतेहगढ़ साहिब में सुधीर शर्मा ,मौगा में पुशविंदर भारद्वाज बलदेव खीमत , संगरूर में प्रमोद जैन भैया मलेरकोटला में फतेह मोहम्मद, फ्रीदकोर्ट में गोविन्द दास मेघवाल राजनीतिक चोर आॅब्जर्वर बनाए गए ।
Also Read: महाराष्ट्र में 24 से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मिली मंजूरी
Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook