Punjab Election 2022
जगदीश कलसोत्रा, नवांशहर:
Punjab Election 2022 जिला नवांशहर की 3 विधानसभा क्षेत्र सीट बंगा नवांशहर बलाचौर में पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने पंजाब के भावी मुख्यमंत्री के रूप में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से भगवंत के नाम की घोषणा का समाचार सुना खुशी से झूम उठे।
कार्यकर्ता बोले- अब आएगी आप की सरकार Punjab Election 2022
बालाचौर से आप उम्मीदवार संतोष कुमारी, नवांशहर से आप उम्मीदवार ललित मोहन पाठक, बंगा से आप उम्मीदवार कुलजीत सिंह सरहाल ने कहा कि अब पंजाब में आप की सरकार आने से कोई ताकत रोक नहीं सकती। 2017 में आम आदमी पार्टी को सीएम चेहरा न मिलने के कारण ही पार्टी को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि संगरूर से सांसद भगवंत मान पंजाब में करप्शन फ्री माफिया फ्री ड्रग्स फ्री तथा बच्चों के स्कॉलरशिप की लड़ाई संसद में लड़ रहे हैं।
इन लोगों ने जताया आभार Punjab Election 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में वह पंजाब को नया रूप प्रदान करने में सक्षम है। पार्टी प्रधान अरविंद केजरीवाल का आभार जताने वालों में जिला प्रधान आम आदमी पार्टी शिवचरण चेची सतनाम सिंह ,नरिंदरजीत, सुरेन्द्र सर्बजीत, तृप्ता देवी, बिंद्र कुमारी, मीनू सागर अरोड़ा,व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे ।
Also Read : आशा गोयल बनी जेसीआई प्रधान Oath Taking Ceremony Held