Punjab DGP Gaurav Yadav: पंजाब के रास्ते जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर रहे आतंकी

0
196
Punjab DGP Gaurav Yadav पंजाब के रास्ते जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर रहे आतंकी
Punjab DGP Gaurav Yadav : पंजाब के रास्ते जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर रहे आतंकी

Interstate Co-ordination Meeting Held on Terrorism in Jammu, (आज समाज), जम्मू: आतंकी पंजाब के रास्ते जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर हमलों को अंजाम दे रहे हैं। कठुआ हमले के बाद जम्मू में बीते कल हुई पंजाब व जम्मू-कश्मीर के डीजीपी और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई बैठक में यह इनपुट शेयर किया गया। बैठक में बताया गया कि बीते दिनों गुरदासपुर, पठानकोट व आसपास के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध देखे गए थे।

  • 6 माह में पंजाब सीमा में 21 पाकिस्तानी दबोचे

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को किया था आगाह

पंजाब में घुसपैठ को लेकर राज्य के स्पेशल डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने केंद्र व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को आगाह भी किया था। इसके कुछ दिन बाद ही आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं। बता दें कि छह माह में पंजाब सीमा में घुसपैठ करने की तैयारी में लगे 21 पाकिस्तानी पकड़े गए हैं।

पंजाब से जुड़े हैं कठुआ अटैक के तार?

कठुआ आतंकी हमले के तार कहीं न कहीं पंजाब से जुड़े हुए हैं, क्योंकि पंजाब में बीते दिनों देखे गए आतंकियों का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। कठुआ में पिछले कल यानी गुरुवार को हुई इंटरस्टेट को-आर्डिनेशन मीटिंग में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव, जम्मू कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन और बीएसएफ के विशेष महानिदेशक पश्चिमी कमान वाई वी खुरानिया समेत कई अधिकारी मौजूद थे।