डीजीपी गौरव यादव महानिदेशक पद के लिए पैनल में शामिल
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। दरअसल डीजीपी गौरव यादव को केंद्रीय सुरक्षा बल/एजेंसी के महानिदेशक पद के लिए पैनल में शामिल किया गया है। वह •ाारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) कैडर के 1992 बैच के एकमात्र अधिकारी हैं। वहीं, उन्होंने पैनल में आकर राज्य और केंद्र सरकार में शीर्ष पदों के कई अधिकारियों को पीछे छोड़ दिया है। इससे पंजाब पुलिस बल के प्रमुख के रूप में उनकी स्थिति और मजबूत हो गई है।
पांच अधिकारियों का पैनल
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सोमवार को केंद्र में शीर्ष पदों के लिए पांच आईपीएस अधिकारियों के पैनल को मंजूरी दे दी। वह पंजाब के एकमात्र अधिकारी है, जिनका नाम पैनल में शामिल है। इसके साथ ही अब उनका पंजाब के स्थाई डीजीपी का रास्ता साफ हो गया। चार जून 2022 को उन्हें पंजाब का कार्यकारी डीजीपी लगाया गया था। उसके बाद वह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
हालांकि इस मामले को लेकर बीके भंवरा कैट भी गए थे। पंजाब में अब डीजीपी पद पर मौजूद अधिकारियों की संख्या 16 हो गई है। वहीं, गौरव यादव अब उनमें सबसे सीनियर अधिकारी है। वहीं, एक सीनियर अधिकारी इस महीने रिटायर होने वाले है। जहां तक गौरव यादव की बात है तो वह काबिल अफसरों में गिने जाते है। साथ ही वह फील्ड में ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वहीं, उन्होंने पंजाब में अपराधों पर नकेल कसने के लिए बडेÞ कई कदम उठाए हैं।
रात के अंधेरे में कुछ फेंकना कायरता : डीजीपी
वहीं गत दिवस सीएम की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में पंजाब के पुलिस थानों पर हुए हमलों के बारे में डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि रात के अंधेरे में कुछ फेंकना कायरता का काम है, अगर किसी में हिम्मत है तो आगे आए, सामने आकर फेंके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। उसकी एजेंसी को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। डीजीपी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पुलिस अधिकारी ज्यादा से ज्यादा समय फील्ड में रहें : मान