लुधियाना। दिपांडा डिका के दो गोल की मदद से पंजाब एफसी ने आई लीग के मैच में गोकुलम केरला को 3-1 से हरा दिया। सर्जियो बारबोजा जूनियर ने पंजाब के लिये पहला गोल किया जबकि हेनरी किसेक्का ने 52वें मिनट में केरल की टीम के लिये बराबरी का गोल दागा। डिका ने 64वें मिनट में फ्रीकिक पर किये गोल की मदद से पंजाब को फिर बढ़त दिलाई। इसके बाद स्टापेज टाइम में तीसरा गोल दागा। पंजाब अब 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि मोहन बागान उससे तीन अंक आगे है। गोकुलम 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।