- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
- डेराबाबा नानक का है नारायण सिंह
Punjab Breaking News, (आज समाज), चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक व्यक्ति ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता और पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर गोली चला दी। सुखबीर फायरिंग में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी नारायण सिंह चौड़ा (Accused Narayan Singh Chowda) को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात का वीडियो सामने आया
सुखबीर पर फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति के हाथ में पिस्तौल है और वह भागता हुआ सुखबीर की तरफ जा रहा है। उसके बाद वह गोलीबारी कर देता है। हालांकि मौके पर मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया और उसके हाथ से पिस्तौल छीन ली। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
स्वर्ण मंदिर के चौतरफा सुरक्षा कड़ी
वारदात के बाद स्वर्ण मंदिर के चौतरफा सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अमृतसर देहात पुलिस के एडीसीपी हरपाल सिंह ने कहा है कि आरोपी ने शरारत की कोशिश की, पर वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद ही गोली चलाने की वजह का पता चल सकेगा।
नारायण सिंह बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी
सूत्रों के हवाले से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक नारायण सिंह चौड़ा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का आतंकी रहा है। वह वर्ष 1984 में पाकिस्तान गया था और उसके ऊपर पंजाब में घातक विस्फोटकों व हथियारों की तस्करी में आतंकियों की मदद करने के आरोप भी लग चुके हैं। बताया जा रहा है कि नारायण सिंह बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी है। साथ ही उसके द्वारा देशद्रोही साहित्य व गुरिल्ला युद्ध पर एक पुस्तक लिखे जाने का भी आरोप है।
अकाली दल के नेता दलजीत चीमा का आरोप
आरोपी नारायण सिंह चौड़ा गुरादसपुर के डेराबाबा नानक का रहने वाला है। अकाली दल के नेता दलजीत चीमा का आरोप है कि गुरदासपुर से कांग्रेस एमपी सुखजिंदर रंधावा का एक जानकार मार्केट कमेटी का चेयरमैन है और नारायण सिंह चौड़ा चेयरमैन के साथी का भाई है।
ये भी पढ़ें : Earthquake News: तेलंगाना के मुलुगु क्षेत्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप