Aaj Samaj (आज समाज), Punjab Crime, चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना में सात करोड़ की लूट का मामला सामने आया है। वारदात कल देर रात शहर के राजगुरु नगर में करीब डेढ़ बजे की है। बदमाशों ने एटीएम में नगदी जमा करवाने वाली कंपनी से सात करोड़ लूट लिए। पुलिस जांच में जुट गई है।
दो गार्ड व तीन कर्मियों को बंधक बनाकर की लूट
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रात करीब डेढ़ बजे दस लोग कंपनी परिसर में घुसे थे। इनमें से दो लोग पीछे के रास्ते से कंपनी के कार्यालय में आए और और दरवाजा खोल दिया। फिर अन्य आरोपी अंदर आए और वहां तैनात दो गार्ड व तीन कर्मियों को बंधक बना लिया और नगदी लूटकर फरार हो गए।
कल की कलेक्शन 7 करोड़ रखी थी
कंपनी के कार्यालय में बनी चेस्ट में कैश रखा जाता है। इसके बाहर बक्से में कल की कलेक्शन करीब सात करोड़ रुपए रखी थी। आरोपियों ने करीब दो से ढाई घंटे तक पूरे एरिया को चेक किया और वहां खड़ी वैन आदि की तलाशी ली। इसके बाद वे बक्से में रखे 7 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए। सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :
- Digital Payments के मामले में मिसाल पेश, दुनिया में टॉप पर पहुंचा भारत
- 10 June Weather Update: उत्तर भारत में तेज हो रही गर्मी, राहत के नहीं आसार, दक्षिण भारत में भारी बारिश, जानिए बिपरजॉय का अपडेट
- Live In Relationship: जानिए क्या है लिव इन रिलेशनशिप, ऐसे रिलेशन में रहने वाले रखें इन बातों का ख्याल, मुंबई की ताजा वारदात सबक
Connect With Us: Twitter Facebook