Punjab Crime News: कपूरथला जिले में निहंगों ने पुलिस पर की फायरिंग, 1 पुलिस कांस्टेबल की मौत, 5 जख्मी

0
117
Punjab Crime News
कपूरथला जिले में निहंगों ने पुलिस पर की फायरिंग, 1 पुलिस कांस्टेबल की मौत, 5 जख्मी

Aaj Samaj (आज समाज), Punjab Crime News , चंडीगढ़: पंजाब के कपूरथला जिले में एक मामले में गिरफ्तार करने गई पुलिस पर निहंगों ने गोलीबारी कर दी जिससे एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। वारदात सुल्तानपुर लोधी की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ निहंगों (पारंपरिक हथियार धारण करने वाले सिख) के खिलाफ मामला दर्ज था और इसी सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सुल्तानपुर लोधी पहुंची थी।

  • जुलाई में लुधियाना के एक गुरुद्वारे में हुई थी गोलीबारी
  • 2020 में, पटियाला में पुलिस अफसर का हाथ काटा था 

रोड पर खड़े थे पुलिसकर्मी, तभी गोलिया चलाईं

कपूरथला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजबीर सिंह हुंडल ने बताया कि पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े थे तभी निहंगों ने उन पर फायरिंग कर दी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इलाके में तनाव के चलते बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। इससे पहले गत जुलाई में लुधियाना के गांव जरखड़ स्थित गुरुद्वारा मंजी साहिब की गोलक पर कब्जा करने के लिए गोलीबारी की वारदात सामने आई थी।

गाड़ियों में तोड़फोड़, सीसीटीवी व डीवीआर लेकर फरार

पुलिस पर फायरिंग करने के बाद निहंगों का समूह बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करके वहां लगे सीसीटीवी व डीवीआर लेकर फरार हो गया। वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले 2020 में, निहंग प्रदर्शनकारियों ने पटियाला में एक पुलिस अधिकारी का हाथ काट दिया था। यह वारदात उस समय हुई थी जब पुलिस अधिकारी कोविड लॉकडाउन लगाने की कोशिश कर रहा था।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook