Punjab Crime News : अस्पताल का नक्शा पास करने के लिए मांगी रिश्वत, काबू

0
80
Punjab Crime News : अस्पताल का नक्शा पास करने के लिए मांगी रिश्वत, काबू
Punjab Crime News : अस्पताल का नक्शा पास करने के लिए मांगी रिश्वत, काबू

50 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो किए गिरफ्तार

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पटियाला में एक अस्पताल के लिए इमारत बनाने का नक्शा पास करने के लिए सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगना उन्हें महंगा पड़ गया। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने नगर निगम पटियाला के सहायक टाउन प्लानर (एटीपी) जसपाल सिंह और पटियाला के आर्किटेक्ट अनीश खन्ना को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों को अशोक कुमार, निवासी पातड़ां, जिला पटियाला, द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि उसके अस्पताल की इमारत का नक्शा पास करने के बदले आरोपी जसपाल सिंह ने आर्किटेक्ट अनीश खन्ना के माध्यम से 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उक्त ए.टी.पी. पहले ही आर्किटेक्ट के जरिए 50,000 रुपए रिश्वत ले चुका था और बाकी राशि की मांग कर रहा था।

प्रारंभिक जांच के बाद बिछाया जाल

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी आर्किटेक्ट को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत की दूसरी किस्त के रूप में 50,000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सहायक टाउन प्लानर (ए.टी.पी.) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंधी दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : बठिंडा-चंडीगढ़ की यात्रा जल्द होगी सुगम

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर चौकी में ब्लास्ट, पुलिस ने कहा गाड़ी का रेडिएटर फटा