Punjab Crime: होशियारपुर में शिअद नेता सुरजीत सिंह अंखी की गोली मारकर हत्या

0
254
Punjab Crime
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह अंखी-(फाइल फोटो)।

Aaj Samaj (आज समाज), Punjab Crime, चंडीगढ़: पंजाब के होशियारपुर में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह अंखी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात कल रात शहर से 15 किलोमीटर दूर सुरजीत के गांव मेगोवाल गंजियां में हुई। ग्रामीणों के अनुसार सुरजीत कल देर शाम एक किराना की दुकान पर खड़े थे, तभी बाइक पर आए दो युवकों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। सुरजीत को पेट और सीने पर गोलियां लगीं। पुलिस जांच में जुट गई है।

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

सूत्रों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने सुरजीत को पहले सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके शरीर में 4 गोलियां लगीं।

अमृतसर से भी लड़ा था विधानसभा चुनाव

सुरजीत सिंह अंखी ने एक बार अकाली दल की टिकट पर अमृतसर से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। वह दो बार गांव के सरपंच रहे और अब उनकी पत्नी गांव की सरपंच हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook