आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Punjab Congress Manifesto: पंजाब चुनाव से दो दिन पहले कांग्रेस ने 13 बिंदुओं को शामिल करते हुए घोषणा पत्र जारी कर दिया। नवजोत सिद्धू ने इसे जारी किया। इसमें सिद्धू के पंजाब मॉडल की झलक साफ दिखती है। सिद्धू ने कहा कि हमने सकारात्मक प्रचार किया है। हमने लोगों को बताया कि उनकी जिंदगी कैसे बेहतर कर सकते हैं। उसकी धूरी सरबत का भला मांगता हुआ पंजाब मॉडल है। इसमें राहुल गांधी के विजन का पता चलता है। पंजाब में 170 सरकारी सेवाओं की आॅनलाइन सुविधा के बारे में बताते हुए सिद्धू को भी ‘चन्नी सरकार आपके द्वार’ कहना पड़ा।
चन्नी ने कहा कि भले ही पार्टी ने मेरा नाम आगे किया है, लेकिन इसमें सबकी भूमिका रहेगी। खासकर नवजोत सिद्धू की। वे अहम होंगे। कहा कि पंजाब में सरकार पार्टी के हिसाब से चलेगी। इस मौके चरणजीत चन्नी ने अरविंद केजरीवाल को कोसा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कभी खालिस्तानियों की तरफ जाते हैं तो कभी हिंदुओं को डरा हुआ बताते हैं।
पंजाब में सीएम चेहरा न बनाए जाने से नवजोत सिद्धू नाराज हैं। यहां तक कि पहले वह अपने दम पर 60 से 70 सीटें जिताने का दावा करते थे। हालांकि जब कांग्रेस ने चरणजीत चन्नी को सीएम चेहरा बना दिया तो उन्होंने प्रचार से किनारा कर लिया। वह अपनी सीट के अलावा बाहर कहीं प्रचार करने नहीं गए। सिद्धू अमृतसर ईस्ट में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ कड़े मुकाबले में फंस गए। हालात ये हो गए कि जो सिद्धू दूसरों को जिताने की बात कह रहे थे, उनके प्रचार के लिए प्रियंका गांधी और सीएम चरणजीत चन्नी को जाना पड़ा। अब सिद्धू के पंजाब मॉडल को चुनाव मेनिफेस्टो का हिस्सा बनाकर कांग्रेस सिद्धू को खुश करने में जुटी है।
Also Read: चुनाव प्रचार के लिए पंजाब पहुंच प्रियंका गांधी ने साधा निशाना
Also Read: उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान शुरू
Also Read: शेयर बाजार दवाब में, सेंसेक्स 1,747 अंक टूटकर 56,405 के स्तर पर बंद
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…