Punjab News : पंजाब सीएम कल केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे राइस मिलर्स के मुद्दे

0
58
Punjab News : पंजाब सीएम कल केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे राइस मिलर्स के मुद्दे
Punjab News : पंजाब सीएम कल केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे राइस मिलर्स के मुद्दे

केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री से फोन पर बातचीत की

मुख्यमंत्री ने निजी तौर पर अधिकारियों से खरीद कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के राइस मिलर्स और मंडी आढ़तियों की समस्याओं के उनके समाधान के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रयासरत है। जल्द ही उनकी सभी प्रमुख समस्याओं का समाधान किया जाएगा। राइस मिलर्स और आढ़तियों की जो समस्याएं हैं वे केंद्र सरकार की तरफ लंबित हैं। केंद्र सरकार से मांग की जाएगी कि वो जल्द से जल्द इनका निवारण करे। यह कहना है प्रदेश के सीएम भगवंत सिंह मान का जो केंद्रीय मंत्री से फोन पर बातचीत के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मान ने कहा कि वे सोमवार को (14 अक्टूबर) को केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात करेंगे और उनके सामने राइस मिलर्स और आढ़तियों के मुद्दे उठाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिल मालिकों और आढ़तियों की मांगें जायज हैं और केंद्र सरकार को इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से फोन पर बातचीत के दौरान, उन्होंने उन्हें स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया और इस मामले पर विस्तार से चर्चा के लिए समय मांगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर मिलर्स और आढ़तियों के मुद्दे उठाएंगे।

धान खरीद में किसी तरह की बाधा न आए

मुख्यमंत्री ने किसानों को किए जा रहे फसल के भुगतान के साथ-साथ मंडियों में चल रही खरीद और लिफ्टिंग की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मंडियों से धान की खरीद और लिफ्टिंग को सुनिश्चित किया जाए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार मंडियों में धान के एक-एक दाने की खरीद और उठान के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 4.30 लाख मीट्रिक टन धान मंडियों में आ चुका है और अब तक किसानों को 573.55 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर फसल की खरीद की जा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की फसल को मंडियों में पहुंचते ही खरीदने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Stubble Burning Problem : पराली का वैज्ञानिक तरीके से करें प्रबंधन : मान

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : राज्य में भाईचारे को मजबूत करें : सीएम