Punjab CM met the committee in Delhi: समिति से दिल्ली में मिले पंजाब सीएम, कहा- आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई

0
285

नई दिल्ली। आने वाले समय मेंपंजाब में विधान सभा चुनाव होने हैं। वहां अच्छा प्रदर्शन हो इसके लिए समिति पंजाब कांग्रेस मेंमची कलह को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत हाईकमान को एक समिति का गठन करना पड़ा है। इस समिति में तीन वरिष्ठ नेताओंको रखा गया है। तीन दिन से यह समिति लगतार पंजाब कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात कर बातचीत कर रही है। उनका पक्ष जान रही है। पंजाब सीएम भी समिति के सदस्यों से मिलने पहुंचे। दिल्ली में हाईकमान द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे। समिति सभी का पक्ष सुनकर कांग्रेस आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी। मुलाकात तीन घंटे चली। समिति से मुलाकात के बाद पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में छह माह में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी नेताओं के बीच विचार विमर्श हुआ। दिल्ली पहुंचकर कैप्टन ने कपूरथला हाउस में खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी के साथ बैठक की। संभव है कि कमेटी से मिलने के बाद कैप्टन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करें।