पंजाब मेंआने वाले विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस में उठ रही कुछ खिलाफ आवाजोंको शांत करने के लिए आला कमान की ओर से तीन सदस्यों की समिति बनाई गई है। बता दें कि पंजाब कांग्रेस में नेताओंकी नाराजगी की वजह बेअदबी और कोटकपूरा फायरिंग मामले में दोषियों को अब तक सजा नहीं दिलाना है। आज कैप्टन दिल्ली पहुंचे हैंऔर वहां हाईकमान की समिति पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोध में उठ रही आवाजों को शांत करने के रास्ते तलाश रही है। जिससे अगले चुनाव के लिए पार्टी की छवि सुधार जाए और पंजाब मेंकांग्रेस मजबूत रहे।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब कांग्रेस के अंतर्कलह को समाप्त करने के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति के सदस्योंसे मिलने दिल्ली पहुंचे। संभव है कि वे गुरुवार शाम या शुक्रवार सुबह समिति से मिलकर अपनी बात रखेंगे। यह जानकारी समिति में शामिल हरीश रावत ने दी। कैप्टन की बात सुनने के बाद समिति कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।