नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए देश के कई राज्य लॉक डाउन कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग इसके बावजूद मान नहीं रहे हैं। अब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। हालांकि कर्फ्यू के दौरान भी आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। बता दें कि अब तक देश में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 415 हो गए हैं। रविवार रात तक संक्रमित लोगों की संख्या 360 थी। इन आंकड़ों में 41 विदेशी नागरिक और अब तक हुई सात मौत शामिल है। इससे पहले सोमवार सुबह केंद्र सरकार ने देश के 75 जिलों में जारी लॉकडाउन को लेकर राज्यों को पत्र लिखा था। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को देश में फैलने से रोकने के लिए राज्यों को सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराने क ेलिए पत्र लिखा है। केंद्र ने इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। केंद्र तथा राज्य सरकारों ने रविवार को देश भर के ऐसे 75 जिलों को 31 मार्च तक पूर्ण बंद करने का फैसला किया था जहां कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं।