Punjab CM Announced : माफिया राज के दिन खत्म

0
573
Punjab CM Announced 

Punjab CM Announced

दिवाली पर पंजाबियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान
आज समाज डिजिटल, फतेहगढ़ साहिब:

Punjab CM Announced  मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फतेहगढ़ साहिब हलके लिए 10 करोड़ रुपए का पैकेज विकास कामों के लिए देने का ऐलान किया है। आज फतेहगढ़ साहिब के अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने स्थानीय विधायक और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रधान कुलजीत सिंह नागरा की मांग पर यह पैकेज देने का ऐलान किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फतेहगढ़ साहिब-मोरिंडा सड़क का नाम माता गुजरी जी के नाम पर रखने का ऐलान किया और कहा कि इस सडक को एक महीने में चौड़ा किया जाएगा। चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया कि पंजाब में माफिया राज का मुकम्मल खात्मा किया जाएगा क्योंकि अब आम लोगों का राज स्थापित हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले बस माफिया का खात्मा किया गया और माइनिंग माफिया को खात्मा किया जा रहा है। इससे अगली बारी केबल माफिया की है।

Punjab CM Announced  चमकौर साहिब थीम पार्क लोगों को समर्पित करेंगे

सीएम ने बताया कि सिख कौम की गौरवमयी विरासत को दिखाने के लिए चमकौर साहिब थीम पार्क 15 नवंबर को लोगों को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने दिवाली के मौके पर पंजाब निवासियों के लिए किसी बड़े तोहफे का ऐलान करने की बात कही और कहा कि इसका पता जल्द ही लोगों को लग जाएगा।

Punjab CM Announced  प्रदेश सरकार ले रही जनहित के फैसले

मुख्यमंत्री चन्नी ने बताया कि पंजाब सरकार ने जनहित में फैसले लेते हुए दो किलोवाट तक के बिजली कुनैकशनों के बकाए माफ कर दिए हैं। पानी के बिलों के बकाए माफ करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब गांवों में पानी का बिल आगे से 50 रुपए तक तय कर दिया गया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने अपनी सरकार की प्रमुख स्कीम मेरा घर मेरे नाम का खास जिक्र करते हुये कहा कि अब लाल लकीर के अंदर घरों के मकान मालिकों को मालिकाना हक दिए जा रहे हैं और इस काम के लिए घरों की ड्रोन के द्वारा मैपिंग करवाई जा रही है।