मलेरकोटला में करवाए जाएंगे रिकॉर्डतोड़ विकास कार्य : मुख्यमंत्री मान Punjab Chief Minister Bhagwant Mann Reached Malerkotla

0
431
Protest at Chief Minister Bhagwant Mann's residence
Protest at Chief Minister Bhagwant Mann's residence

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
Punjab Chief Minister Bhagwant Mann Reached Malerkotla: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मलेरकोटला पहुंचे और मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में सब लोग आपस में मिलकर रहते हैं और यहां नफरत फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है । उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं,पीरों और शहीदों की धरती है और यहां लोगों में आपसी भाईचारा बहुत अच्छा है।

ये भी पढ़ें : नवीन जयहिंद ने रोहतक की जमीन पर कब्जा छोड़ने की सरकार को दी खुली चेतावनी Naveen Jaihind

2 साल तक पंजाब का रंग बदलता नजर आएगा (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann Reached Malerkotla)

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर नुकेल कसी और जमीनों के कब्जे भी छुड़वाए। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब की जनता के साथ किया गया हर एक वादा पूरा किया जाएगा और आने वाले 1- 2 वर्षों में पंजाब का रंग बदलता नजर आएगा और पंजाब को रंगला पंजाब मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि मुझे मलेरकोटला आकर काफी खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझ पर यकीन किया और मुझे मुख्यमंत्री बनाया। मुख्यमंत्री मैं नहीं बना , आप बने हो और जब भी आप चाहो मुझे राय दे सकते हो। उन्होंने कहा कि मलेरकोटला जिला तो बन गया है, मगर अब इसे जिले वाली सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। जितने पैसे लगेंगे, उतने पैसे लगाए जाएंगे और यहां दूसरे जिलों की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

मलेरकोटला में रिकॉर्डतोड़ विकास कार्य करवाए जाएं (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann Reached Malerkotla)

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि आगामी समय में मलेरकोटला में रिकॉर्डतोड़ विकास कार्य करवाए जाएंगे और शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी प्रगति की जाएगी तथा ऐसे स्कूल बनाए जाएंगे कि आपके रिश्तेदार यहां आकर फोटो खिंचवा सकें। उन्होंने कहा कि दुनिया चांद पर पहुंच गई है, मगर हम वही गलीयों, नालीयों और टोबे तक की बातों का ही सीमित रह गए हैं। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने सरकारी पैसे लूटे हैं, उन का हिसाब होगा और यह पैसे निकालकर विकास पर लगाई जाएंगे तथा आपका पैसा आपके पास वापिस आएगा। मान कहा कि जिन्होंने गरीबों की बद्दुआ ली है आज वह सत्ता से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : भक्ति ही मोक्ष का साधन है : रुक्मणी देवी दासी Annual Festival of Shri Bajrang Bhawan Temple

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री का पीए बन कर रजिस्ट्ररी करने का दिया आदेश, पहुंचा सलाखों के पीछे Chief Minister Ordered To Registry As PA

Connect With Us: Twitter Facebook