Aaj Samaj (आज समाज), Punjab Car Accident, चंडीगढ़: पंजाब में जालंधर-पठानकोट रोड पर एक कार और ट्रक की भिड़ंत में कार सवार पांच लोगों के जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा कल रात का है और पुलिस ने आज जानकारी दी। दसुआ पुलिस थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हरप्रेम सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात कार से लोग जालंधर से मुकेरियां जा रहे थे।
अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद ट्रक से टकराई
उपनिरीक्षक ने बताया कि जैसे ही कार ऊंची बस्सी गांव के पास पहुंची, उसकी एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिससे वह डिवाइडर से टकरा गई। हरप्रेम सिंह ने बताया कि इसके बाद विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई और कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पांचवें ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हरियाणा का रहने वाला है ट्रक चालक सुशील कुमार
ट्रक चालक सुशील कुमार को भी चोटें आईं है। वह हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। आग तेज थी और आसपास के लोगों ने देखकर दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:
- Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल तेज, टूट सकता है आरजेडी-जेडीयू गठबंधन
- I.N.D.I.A Seat Sharing: टीएमसी का बंगाल व ‘आप’ का पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
- Gyanvapi Case: जिला अदालत का फैसला, सार्वजनिक होगी सर्वे रिपोर्ट
Connect With Us: Twitter Facebook