Aaj Samaj (आज समाज), Punjab, चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी व पटियाला से सांसद परनीत कौर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। यह पंजाब कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। परनीत कौर कांग्रेस से निष्कासित चल रही थीं और कई दिनों से उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी। बीते दिनों उनकी बेटी जयइंद्र कौर ने बयान देकर साफ कर दिया था कि उनकी मां परनीत जल्द बीजेपी ज्वाइन करेंगी। परनीत ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
मैं मोदी जी के काम और नीतियों से प्रभावित
बीजेपी में शामिल होने के बाद परनीत ने कहा, मैं मोदी जी के काम और नीति को देख कर व विकसित भारत का जो कार्यक्रम चल रहा है उससे प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो रही हूं। उन्होंने कहा, मैंने पिछले 25 साल से लोकतंत्र के लिए काम किया है और आज समय आ गया है जो हमारे बच्चों का आने वाले समय में बेहतर बना सकता है। मोदी जी के नेतृत्व में ही हम अपने बच्चों व देश को सुरक्षित रख सकते हैं। परनीत ने कहा, मैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और बीजेपी का धन्यवाद करती हूं।
पटियाला से 4 बार कांग्रेस की सांसद रहीं
परनीत कौर पंजाब की ‘शाही सीट’ पटियाला से 4 बार कांग्रेस की सांसद रहीं हैं। वह बीते 25 वर्षों से इस सीट से चुनाव लड़ती आ रही हैं और माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें पटियाला सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अपने बेटे रणइंद्र सिंह और बेटी जयइंद्र कौर के साथ सितंबर 2022 में बीजेपी में शामिल हुए थे। यहां तक कि वह अपनी पार्टी का विलय भी बीजेपी में कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: